IIM संबलपुर ने बुधवार को कहा कि उसने अपने प्रमुख एमबीए प्रोग्राम के छठे बैच के छात्रों के लिए 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हासिल किया है. संस्थान ने कहा कि  कोविड ​​​​-19 स्थिति के बावजूद, सभी क्षेत्रों में भर्तियों की संख्या में कई गुना वृद्धि हुई है. संस्थान द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, 157 छात्रों के लिए ऑन-कैंपस समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट प्रक्रिया में 110 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया था.


एमबीए प्रोग्राम के छठे बैच के लिए 100 प्रतिशत प्लेसमेंट


संस्थान के बयान में कहा गया है कि, "आईआईएम संबलपुर अपने प्रमुख एमबीए प्रोग्राम के छठे बैच (2020-22) के लिए 100 प्रतिशत ग्रीष्मकालीन प्लेसमेंट के सफल समापन की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहा है." इस साल कैंपस में ऑटोमोबाइल, ई-कॉमर्स और फार्मास्युटिकल सेक्टर की कंपनियों की संख्या में तेज वृद्धि देखी गई है.


आईआईएम संबलपुर ने अपने पिछले रिकॉर्ड को किया बेहतर


 संस्थान के निदेशक महादेव जायसवाल ने कहा, "आईआईएम संबलपुर ने अपने पिछले रिकॉर्ड को फिर से बेहतर किया है. संस्थान अपने सभी स्टेकहोल्डर्स की अपेक्षाओं को पार करने का लगातार प्रयास करेगा." जायसवाल ने कहा, "करंट मार्किट डायनामिक्स के बावजूद  हमारे छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ विभिन्न कंपनियों से ऑफर हासिल किए हैं."


ऑन-कैंपस समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट प्रक्रिया में 110 से ज्यादा कंपनियां आई


157 छात्रों के बैच के लिए ऑन-कैंपस समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट प्रक्रिया में 110 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया था. इसी के साथ पिछले वर्षों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इस साल सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट सीज़न रहा. प्लेसमेंट में हाईएस्ट पैकेज 26.4 LPA रहा.


ये भी पढ़ें


Haryana Coronavirus: हरियाणा में कोरोना की रफ्तार हुई कम, 1 जून से खुल सकते हैं 9वीं से 12वीं तक के स्कूल


इंजीनियरिंग की पढाई हिंदी सहित 7 रीजनल भाषाओं में उपलब्ध, ग्रामीण और Tribal स्टूडेंट्स के लिए सराहनीय पहल


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI