हर साल भारतीय रेलवे सबसे अधिक सरकारी नौकरियां निकालती है. आइए आज जानते हैं कि रेलवे में स्टेशन मास्टर बनने के लिए कैसे तैयारी करें, एक स्टेशन मास्टर का काम क्या होता है और एक स्टेशन मास्टर को सैलरी कितनी मिलती है. आइए जानते हैं आज इसके बारे में. रेलवे स्टेशन को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी रेलवे स्टेशन मास्टर का होता है. यह नौकरी एक प्रतिष्ठित नौकरी है. रेलवे में स्टेशन मास्टर बनने के लिए आपको रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा समय-समय पर आयोजित की जाने परीक्षाओं को पास करना पड़ता है. आइए जानते है एक रेलवे स्टेशन मास्टर बनने के बारे में सारी जानकारी.


शैक्षणिक योग्यता
परीक्षा में भाग लेने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए, आप किसी भी विषय में स्नातक कर सकते है . इसके लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है. 


सैलरी डिटेल्स 
रेलवे स्टेशन मास्टर के लिए पे-स्केल 5200-20200 रूपये है और इसका ग्रेड पे 2800 है . इस प्रकार कुल सैलरी लगभग 38000 रुपए होती है .


चयन प्रक्रिया 
प्रारंभिक परीक्षा
मुख्य परीक्षा
एप्टीट्यूड टेस्ट
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
इन चरणों में सफल होने के बाद आप रेलवे स्टेशन मास्टर के पद पर चयनित हो सकते है .


कैसे करें तैयारी 
रेलवे समय-समय पर इसके लिए वैकेंसी निकालती है. आवेदन करने के बाद आपको रेलवे स्टेशन मास्टर की तैयारी करनी होगी. क्योंकि यह परीक्षा कठिन होती है. पास करने के लिए आपको कठी मेहनत करने की आवश्यकता होती है. लिखित परीक्षा 100 अकों की होती है जिसके लिए 90 मिनट का समय दिया जाता है. निगेटिव मार्किंग  होती है. उसके बाद मुख्य परीक्षा 120 अंकों की होती है और 90 मिनट का समय दिया जाता है. उसके बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. ऐसे में इसकी तैयारी टाइम टेबल बनाकर करना चाहिए. इसके साथ ही जेनरल नॉलेज की भी अच्छी जानकारी होना चाहिए और दैनिक रूप से पेपर जरूर पढ़ें.


​​एफएसएसएआई ने जारी की इस भर्ती परीक्षा की Answer Key, यहां से करें डाउनलोड


UPTET 2021 ​के परिणाम 8 अप्रैल को किए जाएंगे घोषित, इस दिन जारी होगी उत्तर कुंजी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI