इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) 8 मई, 2021 को CS एग्जीक्यूटिव एग्जाम (CSEET 2021) आयोजित करेगा. CSEET कंपनी सचिव (CS) बनने की दिशा में पहला कदम है. हालांकि आईसीएसआई ने सीएस जून परीक्षा को स्थगित कर दिया है, लेकिन संस्थान सीएसईईटी 2021 का आयोजन ऑनलाइन प्रोक्टर्ड मोड में करेगा.  इस वजह से, परीक्षा के वाइवा-वॉस भाग को समाप्त कर दिया गया है.



परीक्षा देने जा रहे सभी उम्मीदवारों को इन कुछ महत्वपूर्ण बातों जानना जरूरी है.


1-सबसे पहले, परीक्षा के दौरान, उम्मीदवारों को अपना CSEET 2021 एडमिट कार्ड और वैलिड आईडी प्रूफ (पैन / आधार / कोई अन्य वैलिड सरकार द्वारा अप्रूव्ड आईडी) संभाल कर रखना होगा. टेस्ट के लिए लॉगिन करने के बाद प्रोक्टर उम्मीदवार को अपना एडमिट कार्ड / आईडी दिखाने का निर्देश देगा. इसलिए, यह महत्वपूर्ण है कि उम्मीदवार टेस्ट के दौरान इसे अपने पास रखें.


2- प्रत्येक उम्मीदवार को ऑनलाइन टेस्ट लेने वाले प्लेटफॉर्म पर एक सेफ आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करना होगा. उम्मीदवारों के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल ईमेल और एसएमएस द्वारा टेस्ट से पहले भेजे जाएंगे.


3- टेस्ट के दौरान, एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट टूल (एआई) उम्मीदवार की पिक्चर की लगातार मॉनिटरिंग करता रहेगा. किसी भी तरह का मिसमैच होने पर फौरन एक्शन लिया जाएगा. इससे ICSI CSEET का रिजल्ट बाधित हो सकता है.


4- उम्मीदवार अपने घर या किसी अन्य सुविधाजनक स्थान से खुद के लैपटॉप / डेस्कटॉप के जरिए परीक्षा दे सकते हैं. हालांकि, कैंडिडेट्स को स्मार्टफोन (मोबाइल) / टैबलेट आदि के माध्यम से परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी गई है.
 


5- टेस्ट प्रोसेस के दौरान किसी भी तरह की टेक्निकल प्रॉब्लम आने पर उम्मीदवार अपनी समस्या को सॉल्व कराने के लिए हेल्प डेस्ट नंबर 9513850008, 9513850025 पर कॉल कर सकते हैं.  हेल्पलाइन नंबर 3 मई, 2021 से चालू है.
 
6- एग्जाम में MCQ पैटर्न के सवाल पूछें जाएंगे और 200 अंकों के कुल 140 प्रश्न होंगे.परीक्षा की अवधि 120 मिनट की होगी.
 
CSEET उम्मीदवारों के लिए कुछ लास्ट मिनट टिप्स
ICSI द्वारा भेजे गए ऑनलाइन प्रोक्टर्ड टेस्ट के लिए सभी निर्देशों को पढ़ें और उनका पालन करें.
पहले से ही ICSI द्वारा निर्देशित सभी जरूरी इक्यूपमेंट्स जैसे लैपटॉप / डेस्कटॉप, चार्जर, इंटरनेट कनेक्शन, वेब कैमरा, एडमिट कार्ड, आईडी कार्ड, और अन्य सभी आवश्यक वस्तुओं को अरेंज और इंस्टॉल कर लें.
टेस्ट लेने से पहले सिस्टम और इंटरनेट स्पीड की जांच करें.
सुनिश्चित करें कि आपकी परीक्षा का स्थान शांत और बिना किसी गड़बड़ी वाला हो.
CSEET कोर्सेस से सभी महत्वपूर्ण चैप्टर / सब्जेक्ट को रिवाइज करें.
 


ये भी पढ़ें


Covid-19 के चलते बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी 15 मई तक बंद, आनलाइन क्लासेस पर भी रोक, अधिकारी घर से करेंगे काम


University Exam 2021: UGC ने मई में होने वाली Offline परीक्षाओं पर लगाई रोक, कोरोना के चलते लिया गया फैसला


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI