ICSI Issues Exam Day Guidelines For CSEET 2023: इस साल के सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट 2023 में हिस्सा लेने वाले कैंडिडेट्स के लिए ताजा खबर ये है कि आईसीएसआई ने परीक्षा के लिए जरूरी गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. वे उम्मीदवार जिन्होंने इस साल के एग्जाम के लिए फॉर्म भरा हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम के लिए जारी हुई गाइडलाइंस चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – icsi.edu.


क्या लिखा है नोटिस में


ये भी जान लें कि सीएसईईटी 2023 के लिए मॉक टेस्ट का आयोजन 27 और 28 जुलाई के दिन किया जाएगा. परीक्षा में शामिल होने से पहले कैंडिडेट्स इस बाबत जारी गाइडलाइंस जरूर पढ़ लें. नोटिस में भी कहा गया है कि एग्जाम देने से पहले कैंडिडेट्स इस बाबत जारी गाइडलाइंस ठीक से पढ़ें और एग्जाम वाले दिन उन्हें फॉलो करें. परीक्षा 30 जुलाई के दिन आयोजित होगी. 


इन नियमों का रखें ध्यान



  • कैंडिडेट अपने डेस्कटॉप/लैपटॉप से घर या किसी दूसरे शांत स्थान से परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इसके लिए वे SEBLite एग्जाम ब्रॉशर डाउनलोड कर लें. उनकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर मॉक टेस्ट और लाइव टेस्ट का लिंक अलग-अलग शेयर किया जाएगा. इस लिंक को यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर खोलें.

  • कैंडिडेट्स को वीडियो और ऑडियो मोड के माध्यम से लगातार एक सुपरवाइजर द्वारा मॉनिटर किया जाएगा, बिलकुल वैसे ही जैसे एग्जामिनेशन हॉल में किया जाता है.

  • कैंडिडेट्स को अपने साथ एडमिट कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड (कोई भी एक आईडी) में से कुछ रखना होगा ताकि उसका वैरीफिकेशन किया जा सके. इसके अलावा कोई और डॉक्यूमेंट अपने पास न रखें.

  • परीक्षा शुरू होने के कम से कम 30 मिनट पहले लॉगइन कर लें.

  • एग्जाम शुरू होने के 15 मिनट बाद किसी कैंडिडेट को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा. इसके साथ ही एग्जाम खत्म होने तक यानी 90 मिनट तक कोई भी कैंडिडेट एग्जाम नहीं छोड़ सकता. इस समय तक उसे रहना होगा.

  • परीक्षा में मोबाइल फोन, ईयरफोन, हेडफोन या कोई भी दूसरी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज इस्तेमाल नहीं करनी है. साथ ही टोबेको प्रोडक्ट्स, पेजर, डिजिटल डायरी, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, स्मार्टवॉच और हेल्थ बैंड जैसे उपकरण भी साथ नहीं रखे जा सकते. और विस्तार से जानकारी पाने के लिए वेबसाइट देख सकते हैं. ये रहा डायरेक्ट लिंक


यह भी पढ़ें: BECIL में चल रही है भर्ती, फटाफट कर दें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI