ICSI CS Result 2023 Date And Time Announced: आईसीएसआई सीएस परीक्षा 2023 देने वाले कैंडिडेट्स के लिए जरूरी खबर है. इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ने इस संबंध में जरूरी सूचना जारी की है. इसके मुताबिक आईसीएसआई सीएस परीक्षा के नतीजे 25 अगस्त 2023 के दिन जारी किए जाएंगे. इस बाबत आईसीएसआई ने नोटिस भी जारी किया है. इसे देखने के लिए आप इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जा सकते हैं और नीचे दिए नोटिस के डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आईसीएसआई की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – icsi.edu.


इनका रिजल्ट होगा जारी


आईसीएसआई सीएस परीक्षा के नतीजे एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल कोर्स के लिए जारी किए जाएंगे. ऊपर बतायी गई वेबसाइट से रिलीज होने के बाद स्कोरकार्ड भी डाउनलोड किया जा सकता है. यही नहीं नतीजों के साथ ही कैंडिडेट्स के सब्जेक्ट के हिसाब से मार्क्स का ब्रेकअप भी इंस्टीट्यूट की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा.


क्या रहेगी टाइमिंग


जहां तक रिजल्ट की टाइमिंग की बात है तो वह इस प्रकार है. आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम का रिजल्ट सुबह 11 बजे रिलीज किया जाएगा. वहीं सीएस एग्जीक्यूटिव कोर्स के नतीजे दोपहर में 2 बजे जारी किए जाएंगे. बताई गई वेबसाइट बुकमार्क कर लें. यहीं पर आप सारी जानकारी पा सकते हैं.


कैंडिडेट्स को भेजा जाएगा रिजल्ट


कैंडिडेट्स ये जान लें कि रिजल्ट कम मार्क्स का स्टेटमेंट प्रोपेशनल प्रोग्राम के लिए हर कैंडिडेट को उसके एड्रेस पर भेजा जाएगा. ये रजिस्टर एड्रेस पर डिलीवर होगा. जिन कैंडिडेट्स को नतीजे घोषित होने के 30 दिन के बाद बी अपने रिजल्ट की फिजिकल कॉपी न मिले वे इस ईमेल पर संपर्क करें – exam@icsi.edu. साथ में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी लगाएं.


आगे की तारीखें भी जानें


नोटिस बताता है कि एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल कोर्स की आगे की परीक्षा का आयोजन 21 से 30 दिसंबर 2023 के बीच किया जाएगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराने और फीस भरने की लास्ट डेट 26 अगस्त 2023 है. लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर वेबसाइट देखते रहें.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें: SSC MTS परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI