ICSE, ISC Board Exam Revised Time Table 2021: सीबीएसई के बाद काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन {CISCE} ने भी आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) की वार्षिक परीक्षा के लिए पूर्व में जारी की गई डेट शीट में बदलाव कर दिया है. इस बदलाव के तहत   आईसीएसई के 4 और आईएससी के 8 पेपरों की परीक्षा तारीखें बदली गई हैं.


सीआईएससीई द्वारा 10वीं और 12वीं के लिए जारी डेटशीट के मुताबिक़, कक्षा 10वीं के इकोनॉमिक्स (ग्रुप II इलेक्टिव) का पेपर अब 4 मई 2021 को होगा जो कि इसके पहले 13 मई को प्रस्तावित था. आर्ट का  सेकेंड पेपर (नेचर ड्राविंग/पेंटिंग) का 15 मई बजाए 22 मई को, आर्ट थर्ड पेपर (ऑरिजनल कंपोजिशन) 22 मई की जगह 29 मई को होगा. जबकि आर्ट पेपर 4 (एलाइड आर्ट) का पेपर 29 मई के बजाए अब 5 जून 2021 को होगा.




संशोधित टाइम टेबल के अनुसार, 12वीं की परीक्षा अब 8 अप्रैल, 2021 से 18 जून, 2021 तक आयोजित की जायेगी जबकि, 10वीं कक्षा की परीक्षा 4 मई से 7 जून 2021 तक होगी. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर संशोधित टाइम टेबल का डिटेल्स चेक कर सकते हैं.


ICSE ISC Date sheet 2021 - देखें नई डेटशीट


सीआईएससीई ने इन 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा की तिथियों में बदलाव रमजान के चलते किया गया है. रमजान के कारण 13, 14 और 15 मई को कोई परीक्षा नहीं होगी.


रमजान के चलते सीबीएसई 10वीं &12वीं परीक्षा के कार्यक्रम में भी हुआ बदलाव


ज्ञात है कि इससे पहले सीबीएसई ने भी 14 मई को रजमान पर्व के कारण 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया है. 4 मई 2021 से शुरू हो रही सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा  जो पहले 11 जून को खत्म हो रही थी, अब 14 जून 2021 को खत्म होगी.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI