ICSE, ISC Board Results 2020: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामीनेशंस (CISCE) संभवतः आईसीएसई और आईएससी बोर्ड का रिजल्ट 15 जुलाई 2020 तक घोषित कर देगा. बोर्ड ने कुछ दिनों पहले ये बात सुप्रीम कोर्ट में भी कही थी साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया था कि स्टूडेंट्स को उनके पिछले एग्जामिनेशंस और इंटर्नल असेसमेंट के आधार पर अंक दिए जाएंगे. आईसीएसई ने सीबीएसई की ही तरह पेंडिंग परीक्षाएं कैंसिल करने का निर्णय लिया था.


आईसीएसई दसवीं के स्टूडेंट्स को भी देगा दूसरा मौका –


यूं तो आईसीएसई ने पहले ही कहा था कि वे सीबीएसई का निर्णय ही मानेंगे और उन्होंने ऐसा किया भी लेकिन आईसीएसई बोर्ड ने सीबीएसई के उलट दसवीं के स्टूडेंट्स के लिए भी पेंडिंग परीक्षाएं आयोजित करने का फैसला लिया है. सीबीएसई ने जहां दसवीं की परीक्षाएं पूरी तरह कैंसिल कर दी हैं केवल स्थितियां सामान्य होने पर बारहवीं की परीक्षाएं आयोजित करी जाएंगी, वहीं आईसीएसई बोर्ड ने कहा है कि वे दसवीं और बारहवीं दोनों की परीक्षाएं आयोजित कराएंगे. जो कैंडिडेट्स पिछली परीक्षाओं और इंटर्नल एसेसमेंट के अंकों से संतुष्ट न हों वे दोबारा परीक्षा दे सकते हैं.


इन बिंदुओं पर होगा स्टूडेंट्स का असेसमेंट –


आईसीएसई बोर्ड कक्षा दसवीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स का असेसमेंट करने के लिए इन फैक्टर्स को कंसीडर करेगा.




  • बोर्ड एग्जाम में स्टूडेंट के तीन बेस्ट पेपर्स का एवरेज निकाला जाएगा, जिसके आधार पर उसे अंक दिए जाएंगे.

  • क्लास दसवीं के लिए सब्जेक्ट का इंटर्नल एसेसमेंट होगा, सब्जेक्ट के प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल वर्क को भी आधार बनाया जाएगा.

  • आईसीएसई दसवीं के लिए सब्जेक्ट के इंटर्नल असेसमेंट का परसनटेज़ कंसीडर किया जा सकता है साथ ही आईएससी बारहवीं के लिए सब्जेक्ट के प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल वर्क के परसनटेज़ को आधार बनाया जाएगा.


काउंसिल ने अपने नोटिफिकेशन में कहा कि इंटर्नल असेसमेंट स्टूडेंट की विषय पर पकड़ देखता है जबकि एवरेज मार्किंग उसकी जनरल एकेडमिक एबिलिटी. इसलिए दोनों की परख होना बहुत जरूरी है.


CBSE ने Facebook के साथ मिलकर लांच किया डिजिटल ट्रेनिंग प्रोग्राम, स्टूडेंट और टीचर दोनों ही कर सकते हैं ज्वॉइन

IAS Success Story: स्पेशली एबल्ड इरा नहीं मानतीं खुद को कमजोर, दृढ़ निश्चय से किया UPSC में टॉप और रच दिया इतिहास

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI