ICAI CA Foundation and Inter Exams 2024: आईसीएआई ने सीए फाउंडेशन और इंटर परीक्षा 2024 की तारीखें घोषित कर दी हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस बार की चार्टर्ड एकाउंटेंट परीक्षा देना चाहते हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल्ड शेड्यूल चेक कर सकते हैं. ये शेड्यूल सितंबर परीक्षाओं के लिए जारी हुआ है. ऐसा करने के लिए आपको इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – icai.org.


नोट कर लें जरूरी तारीखें


नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा का आयोजन 13, 15, 18 और 24 सितंबर 2024 के दिन किया जाएगा. इसके साथ ही इंटरमीडिएट कोर्स ग्रुप वन परीक्षा 12, 14 और 17 सितंबर 2024 के दिन आयोजित होगी. वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा के ही ग्रुप टू एग्जाम्स 19, 21 और 23 सितंबर 2024 के दिन आयोजित किए जाएंगे.


नहीं बदलेंगी तारीखें


इस बारे में जारी नोटिस में ये भी कहा गया है कि आईसीएआई सीए परीक्षाएं 13 से 23 सितंबर 2024 के बीच आयोजित की जाएंगी. इस बीच अगर कोई पब्लिक हॉलिडे पड़ता है जो सेंट्रल से लेकर स्टेट गवर्नमेंट या लोकल अथॉरिटी द्वारा घोषित किया जाता है तो भी परीक्षा तारीखों में कोई बदलाव नहीं होगा. एग्जाम अपने निर्धारित समय पर ही आयोजित किए जाएंगे.


इस दिन नहीं होगा पेपर


नोटिस में ये भी जानकारी दी गई है कि 16 सितंबर के दिन कोई परीक्षा आयोजित नहीं होगी क्योंकि मिलाद-उन-नबी है और इस दिन गैजेटेड हॉलिडे होता है. ये तारीख पहले से तय है इसलिए इस दिन किसी परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा हालांकि बाकी तारीखों पर तय समय पर ही एग्जाम लिया जाएगा.


क्या होगी परीक्षा की अवधि


सीए फाउंडेशन एग्जाम 2024 के पेपर तीन और चार दो घंटे के होंगे. जबकि बाकी सारे एग्जाम तीन घंटे के होंगे. अगर टाइमिंग की बात करें तो वो इस प्रकार है. फाउंडेशन परीक्षा पेपर वन और टू दोपहर 2 से 5, पेपर 3 और 4, दोपहर 2 से 4. वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा के सभी पेपर्स दोपहर 2 से 5 बजे के बीच आयोजित किए जाएंगे.


इन पेपरों के लिए नहीं मिलेगा रीडिंग टाइम


फाउंडेशन परीक्षा के पेपर तीन और चाह के लिए एडवांस में कोई रीडिंग टाइम नहीं दिया जाएगा. जबकि बाकी सभी पेपरों के लिए 15 मिनट का एडवांस रीडिंग टाइम दिया जाएगा. ये समय अतिरिक्त मिलेगा जिसमें आप पेपर पढ़ सकते हैं और इसके बाद एग्जाम देना शुरू कर सकते हैं.


इस बारे में कोई भी डिटेल जानना हो या आगे के अपडेट पाने हों तो ऊपर बतायी वेबसाइट पर ही जाएं. नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: जेईई मेन्स पेपर टू सेशन टू का रिजल्ट जारी, यहां से करें चेक 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI