ICAI CA Topper’s List 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने कल यानी 9 जनवरी के दिन आईसीएआई सीए इंटर और फाइनल परीक्षा के नतीजे जारी किए. इस बार के नतीजों में जयपुर का दबदबा रहा. इस शहर ने ऑल इंडिया टॉपर के अलावा और भी टॉपर इस बार दिए. इस बार जयपुर के मधुर जैन ने आईसीएआई सीए फाइनल परीक्षा में टॉप किया है. अगर अंकों की बात करें तो मधुर ने 800 में से 619 अंक पाए हैं. इन्हें अगर प्रतिशत में देखें तो ये 77.38 परसेंट हुए. तीसरे स्थान पर भी जयपुर के ही दो स्टूडेंट रहे. देखते हैं बाकी टॉपर्स की लिस्ट.


आईसीएआई सीए परीक्षा के बाकी टॉपर्स


इस बार की आईसीएआई सीए परीक्षा 2023 में जहां पहली रैंक जयपुर के मधुर जैन ने पायी. वहीं दूसरे स्थान पर मुंबई की संस्कृति अतुल परोलिया रही. उन्होंने 73.75 परसेंट मार्क्स के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. इसके बाद तीसरे स्थान पर दो स्टूडेंट्स ने जगह बनायी. ये दोनों भी जयपुर के ही हैं. इनके नाम हैं टिकेंद्र कुमार सिंघल और ऋषि मल्होत्रा. इस तरह इस बार जयपुर ने नतीजों में दबदबा बनाए रखा.


इंटरमीडिएट एग्जाम के टॉपर


इस बार के नतीजों में सीए इंटरमीडिएट टॉपर बने मुंबई के जय देवांग जिमुलिया. जय ने 86.38 परसेंट के साथ सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया. अगर अंकों के लिहाज से बात करें तो जय ने 800 में से 691 अंक पाए. रिजल्ट आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट – icai.nic.in पर जारी हुए थे.


मधुर के परिवार में कई सीए हैं


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मधुर की फैमिली में और भी कई सीए हैं और मधुर को उनसे ही इस फील्ड में जाने की प्रेरणा मिली. फाइनल रिजल्ट में पहली रैंक पाने वाले मधुर को फाउंडेशन कोर्स में 15 और इंटरमीडिएट एग्जाम में 13वीं रैंक मिली थी. जयपुर के बाकी दोनों टॉपर्स ने 800 में से 590 अंक पाए हैं. इसी के साथ ये तीसरे स्थान पर रहे. 


यह भी पढ़ें: अब इस दिन आएगा यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI