नई दिल्लीः IBPS RRB Final Result 2020 Released: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सेलेक्शन ने ऑफिस असिस्टेंट (मल्टी पर्पज़), स्केल वन, स्केल टू और स्केल थ्री पदों के लिये प्रोविज़नल एलोकेशन लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज़ कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी हो, वे देख सकते हैं कि उन्हें कौन सा बैंक एलॉट हुआ है. परीक्षा के इस चरण के बाद इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल का कार्य खत्म, अब आगे की प्रक्रिया बैंक के माध्यम से होगी. सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा में बैठे हों, वे आईबीपीएस की वेबसाइट से फाइनल रिजल्ट का लिंक देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये वेबसाइट का एड्रेस है www.ibps.in. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि आईबीपीएस आरआरबी मुख्य परीक्षा की ऑफिस असिस्टेंट परीक्षा 29 सितंबर को और ऑफिसर स्केल 1 परीक्षा 22 सितंबर, 2020 को आयोजित की गई थी. इसके साथ ही आरआरबी में कार्यालय सहायक के लिए आईबीपीएस प्रारंभिक परीक्षा 17, 18 और 25 अगस्त, 2019 को आयोजित हुई थी.


अगर वैकेंसी विवरण के बारे में बात करें तो ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर पदों के लिये आईबीपीएस आरआरबी रिक्रूटमेंट के तहत लगभग 8,000 वैकेंसी निकली थीं. इनमें से भी 3,688 वैकेंसी ऑफिस असिस्टेंट पद के लिये हैं, 3315, ऑफिस स्केल I के लिए, 1174 ऑफिसर स्केल II और 157 पद ऑफिसर स्केल III पद के लिये हैं.


ऐसे देखें एलोकेशन लिस्ट और ऑनलाइन स्कोर –


सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर लॉग ऑन करें. इसके बाद होमपेज पर, उस लिंक को सर्च करें जिस पर लिखा हो, " Click here to view list of candidatesprovisionally allotted under CRP RRB VIII". ऐसा करते ही आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा. यहां आपको अधिकारी स्केल- II, अनंतिम आवंटन सूची 2020, अधिकारी स्केल III अनंतिम आवंटन सूची 2020, अधिकारी स्केल I अनंतिम आवंटन सूची 2020 और कार्यालय सहायक अनंतिम आवंटन सूची 2020 की पीडीएफ फाइलें मिल जाएंगी. इन पीडीएफ फाइल्स को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट भी निकाल लें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI