IBPS PO Mains & SBI CBO Admit Card Released: इंस्टीट्यूट ऑफ पर्सनल बैंकिंग सेलेक्शन (IBPS) ने पीओ मुख्य परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इसके साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर पद के लिए होने वाले एग्जाम के लिए भी प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो बैंक की इन परीक्षाओं में हिस्सा ले रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें आईबीपीएस और एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. जिसका पता क्रमश: ये है – ibps.in और sbi.co.in


आईबीपीएस पीओ मेन्स एडमिट कार्ड


इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन की पीओ परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर 2022 के दिन किया जाएगा. इस एग्जाम के लिए ही एडमिट कार्ड जारी हुए हैं. जिन कैंडिडेट्स ने प्री परीक्षा पास कर ली है केवल वे ही मेन्स दे सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालना होगा.


क्या लिखा है नोटिस में


इस बाबात जारी नोटिस में कहा गया है कि, प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनीज पद के लिए होने वाले ऑनलाइन मेन एग्जामिनेशन में 200 अंक का ऑब्जेक्टिव टेस्ट और 25 अंक का डिस्क्रिप्टिव टेस्ट आएगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की लास्ट डेट 26 नवंबर 2022 है.


एसबीआई सीबीओ एग्जाम 2022


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी सर्किल बेस्ड ऑफिसर यानी सीबीओ परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं. इस परीक्षा का आयोजन 04 दिसंबर 2022 दिन रविवार को किया जाएगा. इसके माध्यम से कुल 1422 पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने रजिस्ट्रेशन डिटेल्स डालने होंगे, तभी वे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.


एसबीआई सीबीओ एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. आईबीपीएस मेन्स एग्जाम 2022 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.


यह भी पढ़ें: ONGC में निकली भर्ती, दो लाख से अधिक मिलेगी सैलरी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI