Success Story Of IAS Topper Divyanshu Singal: यूपीएससी (UPSC) में अगर आप बेहतर रणनीति के साथ तैयारी करते हैं, तो आपकी सफलता की संभावना कई गुना बढ़ जाती है. आसान भाषा में कहें तो हर परीक्षा में सफलता के लिए बेहतर रणनीति की जरूरत होती है. आज आपको आईएएस अफसर दिव्यांशु सिंगल (IAS Divyanshu Singal) की कहानी बताएंगे, जिन्होंने पहले प्रयास में ही यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सिविल सेवा का सपना पूरा कर लिया. आपको बताएंगे कि आखिर किस तरह दिव्यांशु ने यूपीएससी के लिए रणनीति बनाई.


पोस्ट ग्रेजुएशन के दौरान शुरू की तैयारी
दिव्यांशु ने पोस्ट ग्रेजुएशन के दौरान ही यूपीएससी की तैयारी के लिए कोचिंग ज्वाइन कर ली. हालांकि उन्होंने इस दौरान दौरान परीक्षा नहीं दी. उनका मानना है कि जब तक आप पूरी तरह तैयारी ना कर लें, तब तक आपको अपने अटेम्प्ट बर्बाद नहीं करने चाहिए. उन्हें कोचिंग से गाइडेंस मिली और उन्होंने अपनी क्षमताओं के अनुसार शेड्यूल बनाया और तैयारी में जुट गए. 


सोच समझकर चुना ऑप्शनल सब्जेक्ट
दिव्यांशु ने अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई मैथमेटिक्स से की थी. ऐसे में उन्होंने यूपीएससी में ऑप्शनल सब्जेक्ट के तौर पर मैथ को ही चुना. वे कहते हैं कि आपको अपना पसंदीदा सब्जेक्ट ऑप्शनल के तौर पर चुनना चाहिए, ताकि आपको उसके बारे में अच्छी नॉलेज हो और आगे भी उसे पढ़ने में दिलचस्पी बनी रहे. कई लोग जल्दबाजी में ऑप्शनल चुन लेते हैं और इससे बाद में उन्हें परेशानी होती है. 


यहां देखें दिव्यांशु सिंगल का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू



अन्य लोगों को दिव्यांशु की सलाह
दिव्यांशु कहते हैं कि आप यूपीएससी की तैयारी करने से पहले सिलेबस को अच्छी तरह देख लें. आप इंटरनेट पर जाकर टॉपर्स के इंटरव्यू देख सकते हैं और उसके अनुसार अपनी रणनीति तैयार कर सकते हैं. इसके अलावा जहां भी आपको लगे कि रणनीति में बदलाव करना है, वहां बदलाव कर लीजिए. आप सीमित किताबों के साथ यूपीएससी की तैयारी करें और उन्हीं किताबों को बेस्ट मानें. दूसरों को कहने पर तैयारी का तरीका ना बदलें. अगर आप पूरे समर्पण और ईमानदारी के साथ कड़ी मेहनत करेंगे, तो आपको यूपीएससी में सफलता जरूर मिलेगी.


यह भी पढ़ेंःTS ICET 2021: तेलंगाना स्टेट ICET 2021 परिणाम और फाइनल आंसर की 23 सितंबर को होगी जारी


CBSE Syllabus 2021: जल्द जारी होगा टर्म 1 परीक्षा का टाइम टेबल, रिवाइज्ड एग्जाम पैटर्न यहां करें चेक



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI