Success Story Of IAS Topper Anubhav Singh: इलाहाबाद उत्तर प्रदेश के अनुभव सिंह शुरू से ही पढ़ाई में काफी अच्छे छात्र थे. उनके हर कक्षा में हमेशा अच्छे अंक आते थे. अनुभव की पढ़ाई साधारण हिंदी मीडियम स्कूल से हुई. उनके पिता किसान हैं और मां सरकारी स्कूल में क्लर्क. उन्होंने यूपीएससी सीएसई परीक्षा दो बार पास की. इतना ही नहीं इससे पहले उन्होंने आईआईटी भी क्लियर किया. साल 2011 में उन्होंने जेईई परीक्षा की तैयारी. उनकी सफलता रंग भी लाई और उनका सिलेक्शन हो गया. इसके बाद उन्होंने आईआईटी रुड़की से ग्रेजुएशन पूरा किया. साथ ही वह सिविल सेवा की तैयारी भी शुरू कर चुके थे. चलिए जानते हैं उनके इस सफर के बारे में विस्तार से...

पहली बार में हो गये थे सिलेक्ट अनुभव सिंह का पहले अटेम्पट में ही सिलेक्शन हो गया था. लेकिन रैंक कम आने के बाद कारण उन्हें इंडियन रेवेन्यू सर्विस मिला. उन्होंने यहां ज्वॉइन तो कर लिया लेकिन साथ ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी को भी जारी रखा. दूसरे अटेम्पट में उन्होंने यूपीएससी सीएसई परीक्षा पास की. साथ ही उन्होंने आठवीं रैंक के साथ टॉप किया. साल 2017 में उनका आईएएस बनने का सपना साकार हुआ.

एनसीईआरटी किताबें महत्वपूर्णअनुभव सिंह कहते हैं कि यूपीएससी का सिलेबस ठीक से देखें और प्री, मेन्स और इंटरव्यू. तीनों की तैयारी अच्छे से करें. जो परीक्षा पास आए पहले उसी पर ध्यान दें. एनसीईआरटी की किताबों को आवश्य पढ़ें. साथ ही बार-बार रिवाइज करें. 

यहां देखें अनुभव सिंह द्वारा दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिए गये इंटरव्यू का वीडियो

ऑप्शनल का चुनाव करें बेहद सावधानी सेअनुभव कहते हैं कि ऑप्शनल का चुनाव काफी सोच समझकर करें. ऑप्शनल बहुत जरूरी होता है इसलिये आपको जिस चीज में इंटरेस्ट हो उसका चुनाव करें. उनका ऑप्शनल मैथ्स था, जिसमें उन्होंने काफी अच्छा स्कोर किया. ऑप्शनल में रुचि होने के साथ ही यह भी देखना जरुरी है कि उस विषय में अंक मिलते हैं या नहीं.

अनुभव की सलाहअनुभव सलाह देते हैं कि परीक्षा की तैयारी को लेकर हमेशा गंभीर रहना जरूरी है. चुनी हुई किताबों को बार-बार पढ़ें. जमकर अभ्यास करें. जितने भी घंटे पढ़ें मन लगाकर पढ़ें. ताकि आखिरी में कहीं कोई हिस्सा कंफ्यूजन की वजह से न छूट जाए. 

 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI