Success Story Of IAS Topper Saumya Sharma: आज आपको आईएएस अफसर सौम्या शर्मा की कहानी बताएंगे, जिन्होंने काफी संघर्षों के बाद यह मुकाम हासिल किया. आपको जानकर हैरानी होगी कि महज 16 साल की उम्र में अपनी सुनने की शक्ति खोने वाली सौम्या ने हिम्मत नहीं हारी और देश की सर्वोच्च सेवा में जाने का फैसला किया. यहां तक की परीक्षा के दौरान भी वह बीमार रहीं और 103 डिग्री बुखार में यूपीएससी का मेंस एग्जाम दिया. उनकी कहानी जानकर आप भी उन्हें सलाम करेंगे.


ऐसा रहा शुरुआती संघर्ष
सौम्या शर्मा मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं. 16 साल की उम्र में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने उनकी जिंदगी हिला दी. सौम्या की सुनने की शक्ति अचानक चली गई. तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें सुनने के लिए हियरिंग एड का सहारा लेना पड़ा. उन्हें इस सदमे से उबरने में थोड़ा वक्त लगा लेकिन उन्होंने कभी भी अपने सपने से पीछे हटने के बारे में नहीं सोचा. उन्होंने ठान लिया था कि वह सिविल सेवा में जाएंगे और इसके लिए उन्होंने पूरी कोशिश की.


नेशनल लॉ कॉलेज से की ग्रेजुएशन
सौम्या शर्मा ने नेशनल लॉ कॉलेज से एलएलबी की डिग्री हासिल की है. इसी दौरान उन्होंने यूपीएससी के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा करके तैयारी करने का प्लान बना लिया. उन्होंने अपने पहले प्रयास में प्री एग्जाम क्लियर कर लिया और मेंस की तैयारी करने लगीं. हालांकि मेंस एग्जाम वाले दिन भी उनकी तबीयत खराब हो गई और 103 डिग्री बुखार में उन्होंने पेपर दिया. सौम्या के माता-पिता दोनों डॉक्टर हैं और उन्होंने जैसे-तैसे स्थिति को संभाला. सौम्या ने अदम्य साहस दिखाते हुए पहले ही प्रयास में बेस्ट परफॉर्मेंस दी. इस तरह साल 2017 में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 9 हासिल कर अपना सपना पूरा कर लिया है.


यहां देखें सौम्या शर्मा का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू



अन्य कैंडिडेट्स को सौम्या की सलाह
सौम्या शर्मा का मानना है कि यूपीएससी की तैयारी करने से पहले आप उसके लिए एक ब्लूप्रिंट बना लें. उसके अनुसार ही आप अपनी रणनीति को आगे बढ़ाएं. सौम्या कहती हैं कि लिमिटेड सोच के साथ आप धीरे-धीरे यूपीएससी के सिलेबस को कवर करें. यहां जल्दबाजी दिखाने में कोई फायदा नहीं होता. पढ़ाई के साथ ही छोटे-छोटे नोट्स बना लें और आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस करते रहें. सिलेबस कंप्लीट होने के बाद ज्यादा से ज्यादा रिवीजन करें और मॉक टेस्ट पेपर देकर अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं. उनके मुताबिक यहां आने वाली चुनौतियों का डटकर मुकाबला करें तो आप जरूर सफल हो सकते हैं. 


यह भी पढ़ेंः UBI SO Recruitment 2021: यूनियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के सैकड़ों पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI