Disha Parmar-Rahul Vaidya Video: टेलीविजन एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) जल्द ही एकता कपूर (Ekta Kapoor) के शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' (Bade Acche Lagte Hain 2) में नजर आएंगी. उनकी जोड़ी नकुल मेहता (Nakul Mehta) के अपोजिट दिखाई देगी. हाल ही में इस शो का प्रोमो रिलीज हुआ. जिसमें दिशा और नकुल की जोरदार केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है. इस शो के प्रोमो से इंप्रेस होकर दिशा के पति राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह दिशा को डेडीकेट करते हुए बड़े अच्छे लगते हैं गाना गाते दिख रहे हैं.






राहुल वीडियो में गिटार बजाकर ये गाना गा रहे हैं और दिशा उनके सामने बैठी है और उनका गाना सुनकर उनसे इंप्रेस हुए बिना रह नहीं पाती हैं. गाना गाते हुए राहुल एक बार दिशा का हाथ भी चूम लेते हैं. राहुल ने ये वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'दिशा परमार आपको नए शो के लिए ऑल द बेस्ट और मुझे पता है कि आप अपनी बेहतरीन एक्टिंग से कमाल कर देंगी. उम्मीद करता हूं कि आपकी शूटिंग का पहला और आने वाला हर दिन आपके लिए बेहतरीन जर्नी की तरह होगा.'  




वीडियो में राहुल लोअर, लूज टी-शर्ट और स्लिपर पहने दिख रहे हैं जबकि दिशा रेड नाइट सूट में बेहद क्यूट दिख रही हैं. आपको बता दें कि पिछले दिनों जब बड़े अच्छे लगते हैं 2 का प्रोमो रिलीज हुआ था तो राहुल ने सोशल मीडिया पर लिखा था, इसे 100 से ज्यादा बार देख चुका हूं और अब तक तुम्हारी खूबसूरती पर फिदा हूं. ऑल द बेस्ट माय लव.




आपको बता दें कि दिशा और राहुल ने पिछले महीने 16 जुलाई को ही शादी की है और अभी इनकी शादी को एक महीना भी नहीं हुआ है कि दोनों काम पर लौट आए हैं. दिशा और राहुल काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और राहुल ने पिछले साल दिशा को तब प्रपोज किया था जब वह बिग बॉस 14 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेने पहुंचे थे. दिशा ने इस साल वैलेंटाइन डे के मौके पर राहुल के मैरिज प्रपोजल को स्वीकार कर लिया था. इसके बाद राहुल खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में हिस्सा लेने चले गए और वहां से लौटकर शादी कर ली. 


ये भी पढ़ें: 


क्या Rahul Vaidya से शादी के बाद Disha Parmar बनने वाली हैं Bigg Boss 15 की कंटेस्टेंट? एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई


Rahul Disha Wedding Photos: दुल्हनिया दिशा को देखते ही राहुल वैद्य ने लगा लिया गले, यहां देखिए शादी वाले रोमांस की तस्वीरें