Success Story Of IAS Topper Kumar Anurag: बिहार के रहने वाले कुमार अनुराग ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने सपनों को पूरा किया. हालांकि इस दौरान उन्होंने कई चुनौतियों का भी सामना किया. लेकिन उन्होंने परीक्षा की अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं रखी. कुमार अनुराग के एकेडमिक रिकॉर्ड कुछ अधिक खास नहीं थे. अनुराग ने कड़ी मेहनत और लगन के साथ तैयारी करके साल 2018 की यूपीएससी सीएसई परीक्षा में 48वीं रैंक के साथ टॉप किया. हालांकि इसके पहले प्रयास में भी उनका चयन हो गया था. लेकिन उनकी रैंक 677 आई थी. जिससे वह संतुष्ट नहीं थे. इसलिये उन्होंने परीक्षा की तैयारी करना जारी रखा और दूसरी बार में मनमाफिक पद के लिए चयनित हुए.


कॉलेज में रहे बैकबैंचर
अनुराग ने अपनी शुरुआती शिक्षा बिहार के एक हिंदी मीडियम स्कूल से प्राप्त की. इसके बाद 10वीं क्लास में उन्हें दूसरे शहर भेजा गया, जहां इंग्लिश मीडियम स्कूल में उनका दाखिला हुआ. ऐसे में हिंदी से इंग्लिश मीडियम में जाने पर उन्हें शुरुआत में थोड़ी परेशानी हुई लेकिन उन्होंने खूब मेहनत की. इसका नतीजा ये रहा कि उन्होंने 90 प्रतिशत से अधिक अंकों से 10वीं कक्षा पास की. बारहवीं क्लास में वह प्री बोर्ड में मैथ्स में फेल हो गये. लेकिन उन्होंने मुख्य परीक्षा में 90 प्लस स्कोर किया. कॉलेज के दिनों की बात की जाए तो अनुराग हमेशा बैकबैंचर रहे. वह टॉपर्स के नोट्स फोटोकॉपी करके परीक्षा की तैयारी किया करते थे. इस दौरान उनकी बार बैक भी आई.


कॉलेज में रहा ऐसा परफॉर्मेंस 
अनुराग ने 12वीं क्लास के बाद दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन पूरा किया. इसके बाद उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर्स की डिग्री ली. ये वो वक्त था जब उन्हें अक्सर बैक पेपर देना पड़ता था. अनुराग के कॉलेज का परफॉर्मेंस स्कूल की तुलना में खराब रहा. अनुराग कहते हैं कि उन्हें पता था कि अगर वह पूरी मेहनत के साथ तैयारी करेंगे तो आईएएस जरूर बनेंगे. इसी विचार के साथ उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. उन्होंने इसके बाद नोट्स बनाए और जमकर मेहनत की. साल 2017 में अपने पहले प्रयास में ही अनुराग सिलेक्ट हो गये थे. लेकिन उन्होंने फिर तैयारी की और दूसरी बारे में 48वीं रैंक के साथ कमाल का प्रदर्शन किया.


यहां देखें कुमार अनुराग द्वारा दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिए इंटरव्यू का वीडियो



अन्य कैंडिडेट्स को अनुराग की सलाह
अनुराग कहते हैं कि इस परीक्षा की तैयारी के लिये आपके अंदर पैशन होना चाहिए. आपके अंदर अगर पैशन है तो आप पूरी जर्नी के दौरान चार्ज रहेंगे. वह कहते हैं कि आपकी तैयारी जितनी सिंपल होगी उतने ही सफल होने के चांस आपके अधिक होंगे. इस परीक्षा के लिये योजना बनाएं और उसी अनुसार तैयारी करें.


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI