Success Story Of IAS Topper Shubham Gupta: अगर आप भी यूपीएससी (UPSC) सिविल सेवा की तैयारी करने के इच्छुक हैं, लेकिन आपकी आर्थिक परिस्थिति बाधा बन रही है, तो आपको इस समस्या को हल करने का तरीका बता रहे हैं. यूपीएससी परीक्षा 2018 में ऑल इंडिया रैंक 6 हासिल कर आईएएस अफसर बनने वाले शुभम गुप्ता (Shubham Gupta) ने भी आर्थिक तंगी झेली और जैसे-तैसे यूपीएससी की तैयारी की. लेकिन कड़ी मेहनत की बदौलत उन्होंने लंबे संघर्ष के बाद सफलता हासिल कर आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया. 


ऐसा रहा शुरुआती सफर


शुभम गुप्ता राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं. वे साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उन्हें अपनी पढ़ाई के दौरान आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा. इंटरमीडिएट के बाद उनका दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीए ऑनर्स के लिए नंबर आ गया, तो मुश्किलों के बाद उन्होंने वहां से पढ़ाई पूरी की और इसके बाद सिविल सेवा में जाने का फैसला किया. लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी समस्या यह थी कि यह सब कमजोर परिस्थितियों के बीच में कैसे होगा. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. शुरुआती 2 प्रयासों में वे फेल हो गए. तीसरे प्रयास में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास की लेकिन रैंक 366 आई. इसके बाद उन्होंने एक और प्रयास करने का फैसला किया. इस बार उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 6 प्राप्त कर ली.


​IAS Success Story:​ ​यूपीएससी​ की ​तैयारी के लिए छोड़ी बैंक की नौकरी, इस तरह मिली सफलता, जाने एग्जाम टिप्स


आर्थिक परिस्थितियों से कैसे बनाएं संतुलन


शुभम गुप्ता का मानना है कि अगर आपकी आर्थिक परिस्थितियां बहुत अच्छी नहीं है, तो आपको कोचिंग के बजाय सेल्फ स्टडी पर फोकस करना चाहिए. आज के दौर में इंटरनेट पर तमाम मटेरियल उपलब्ध है, उसका इस्तेमाल करें. अखबार और किताबों को खूब पढ़ना चाहिए. इसके अलावा असफलताओं से घबराना नहीं चाहिए और हर बार बेहतर तरीके से प्रयास करना चाहिए. वे कहते हैं कि बेहतर रणनीति बनाएं और समर्पित होकर तैयारी करते रहे, तो आपको सफलता जरूर मिलेगी.


यहां देखें शुभम गुप्ता का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू



अन्य उम्मीदवारों को यह सलाह देते हैं शुभम 


शुभम गुप्ता के मुताबिक यूपीएससी परीक्षा को पास करने के लिए आपको पढ़ाई के साथ-साथ अपने आस-पास हो रही घटनाओं पर कड़ी नजर रखने की जरूरत होती है. यूपीएससी में ओवरऑल इंप्रूवमेंट करके ही सफलता हासिल की जा सकती है. आप पढ़ाई के साथ-साथ करंट अफेयर्स पर निगाह रखें. असफलताओं से घबराएं नहीं. यहां लगातार मेहनत करने वालों को लक्ष्य जरूर मिल जाता है. 


यह भी पढ़ेंः IAS Interview Questions: इंडियन नेवी के जहाजों में INS क्यों लिखा जाता है? जानें जवाब


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI