Success Story Of IAS Topper Akshay Agrawal: यूपीएससी परीक्षा देश की कठिन परीक्षाओं में से एक है. लेकिन आज हम आपको जिस कैंडिडे्ट के बारे में बताने जा रहे हैं उन्होंने ना केवल इस परीक्षा को पहले ही प्रयास में पास किया बल्कि टॉपर्स की सूची में भी अपना नाम दर्ज करवाया. वहीं कुछ कैंडिडेट्स को इस परीक्षा को पास करने में काफी लंबा वक्त लग जाता है. ऐसे में अक्षय अग्रवाल अन्य कैंडिडेट्स के लिये एक उदारण हैं. अक्षय ने परीक्षा की तैयारी के लिये कोई कोचिंग नहीं ली. उन्होंने सेल्फ स्टडी से सफलता हासिल की. अक्षय की रैंक 43 आई और वह आईएएस पद के लिए एलिजिबल थे. हालांकि उन्होंने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) को चुना. चलिए जानते हैं अक्षय के इस सफर के बारे में..


अक्षय की तीन सलाह
यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए अक्षय तीन चीजों को बेहद अहम मानते हैं. वह परीक्षा की तैयारी के लिये ऑनलाइन रिर्सोसेस को महत्वपूर्ण मानते हैं. सबसे पहले यूट्यूब का इस्तेमाल. उनका मानना है कि यूट्यूब की सहायता से आप किसी भी टॉपिक को क्लीयर कर सकते हैं. यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए ब्लॉग्स कई बार टॉपर्स द्वारा लिखे जाते हैं. जो आपके लिये बेहद मददगार साबित हो सकते हैं. तीसरा बिंदु है वेबसाइट्स. कुछ ऐसी वेबसाइट मौजूद हैं जिन्हें खासकर यूपीएससी प्रिपरेशन के लिए बनाया जाता है. इन वेबसाइट से आपको परीक्षा की तैयारी करने में काफी मदद मिलती है.


यहां देखें अक्षय द्वारा दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिए इंटरव्यू का वीडियो 



अक्षय की अन्य कैंडिडेट्स को सलाह
अक्षय कहते हैं कि अपने हिसाब से स्ट्रेटजी बनाकर पढाई करें. सबसे अहम बात ऑप्शनल का चुनाव सोच-समझ करना चाहिए. ये आपकी सफलता में बेहद अहम साबित होता है. टाइम-टेबल बनाएं और उसे फॉलो करें. कौन सा सिलेबस कितने वक्त में समाप्त करना है, सब तय कर लें. मॉक टेस्ट और आंसर राइटिंग प्रैक्टिस जमकर करें. प्री के पहले खूब मॉक टेस्ट दें. मेन्स के पहले भी टेस्ट सीरीज ज्वॉइन करें. अक्षय मानते हैं कि बिना कोचिंग के भी इस परीक्षा की तैयारी की जा सकती है और सफलता हासिल की जा सकती है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI