IAF Recruitment Exam Dates 2021: सेंट्रल एयरमैन सिलेक्शन बोर्ड ने हाल ही में इंडियन एयरफोर्स (Indian Air force) के X और Y ग्रुप की भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जारी सूचना के मुताबिक 18 से 22 अप्रैल 2021 तक इस भर्ती की परीक्षा का आयोजन विभिन्न केंद्रों पर कराया जाएगा. बोर्ड नेे सूचना जारी कर बताया है कि इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन करके परीक्षा से 48 घंटे पहले अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. इन पदों के लिए जनवरी 2021 में आवेदन मांगे गए थे.


ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन


नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए चयन ऑनलाइन परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद किया जाएगा. जो लोग ऑनलाइन परीक्षा में पास होंगे, उन्हें आगे की भर्ती प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा. जो लोग इन तीनों टेस्ट में पास होंगे उन्हें इन पदों के लिए चयनित किया जाएगा.


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 


जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरा है, वे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://airmenselection.cdac.in/CASB पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. इस वेबसाइट पर उन्हें परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी मिल जाएगी. अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें.


UPSC IES ISS Recruitment 2021: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने IES और ISS के 26 पदों पर निकाली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI