एक्ट्रेस और अफलातून डांसिंग क्वीन नोरा फतेही का हाल ही में पोस्ट किया गया 'बस इट डाउन' वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं. जिस खूबसूरती और सेंसुअलिटी से नोरा ने 'बस इट चैलेंज' को निभाया हैं, उनके करोड़ो फैन्स इस वीडियो पर अपना दिल बार बैठे हैं. महज एक ही दिन में नोरा के इस रील को 11 मिलियन्स से भी ज्यादा बार देखा गया हैं.
अगर बॉलीवुड की किसी आम गाने की बात की जाए तो उसे भी एक ही दिन में इतने व्यूज नहीं मिलते लेकिन नोरा की खूबसूरती और उनके सेंसुअस अदाओ की दुनिया कायल हैं और यही वजह हैं कि नोरा के पोस्ट किये हुए एक-एक वीडियो और उनके फोटोज सोशल मीडिया पर बहुत जल्दी वायरल होते हैं.
नोरा इस वक़्त बॉलीवुड की सबसे बड़ी डांसर हैं. जिनकी पॉपुलैरिटी इंडिया ही नही बल्कि सात समंदर पार भी हैं. नोरा के इस सिल्वर मेटालिक ड्रेस को इंटरनेशनल डिज़ाइनर 'जियानिना अज़ार' ने डिज़ाइन किया हैं.
अब देखते हैं कि नोरा द्वारा किये गए 'बस इट डाउन चैलेंज' के इन किलर मूव्स को कौन बीट कर पाता हैं.
यह भी पढ़ें- सुष्मिता सेन की भाभी ने दिखाया हद से ज्यादा सिजलिंग अंदाज, सामने आई बेहद जबरदस्त तस्वीरें