JEE Main and UPSC NDA exams dates update: जेईई मेन और एनडीए की परीक्षाओं के आपस में टकराने से छात्रों के अन्दर पैदा हुए भ्रम पर आज केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने एक ट्वीट करके छात्रों को भरोसा दिलाया है कि उन्हें परीक्षा तारीखों के टकराने को लेकर कोई चिंता नहीं करनी चाहिए. इस बारे में एचआरडी मिनिस्टर ने ट्वीट के जरिए छात्रों से यह भी कहा कि जेईई मेन और एनडीए दोनों परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के बारे शिक्षकों ने विचार विमर्श कर लिया है. इसको लेकर छात्रों को कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है. एचआरडी मिनिस्टर ने यह भी ट्वीट किया कि कई छात्रों की तरफ से जेईई मेन और एनडीए की परीक्षा तारीखों के क्लैश होने को लेकर आग्रह किया गया है. इस मामले का परीक्षण कर लिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के अधिकारी यह तय करेंगे कि एक ही तारीख में दो परीक्षाएं न हों.


यह है पूरा मामला-  दरअसल जेईई मेन की परीक्षा 18 जुलाई 2020 से 23 जुलाई 2020 के बीच आयोजित होनी थी लेकिन कोरोना महामारी से सुरक्षा के मद्देनजर इस परीक्षा को अगले आदेश तक के लिए टाल दिया गया था. एचआरडी मंत्रालय ने जेईई मेन की परीक्षा तय तारीखों पर कराने के लिए मौजूदा परिस्थितियों के आंकलन करने को एनटीए प्रमुख की अध्यक्षता में विशेषज्ञों का एक पैनल बनाया था. इसी पैनल की सिफारिशों के आधार पर ही परीक्षा को स्थगित करके 1 से 6 सितम्बर 2020 के बीच यह परीक्षा कराने का फैसला लिया गया है. उधर दूसरी तरफ यूपीएससी के 16 जून  2020 को जारी किए गए नोटिफिकेशन के तहत एनडीए और एनए की परीक्षाओं की तारीखें भी 06 सितंबर 2020 को ही तय कर दिया गया.


ऐसी दशा में एनटीए का कदम- इस सम्बन्ध में एनटीए ने अभी हाल ही में एक नोटिस जारी कर छात्रों से पूछा था कि वे अपने आवेदन में यह जानकारी अपडेट करें कि वे यूपीएससी की एनडीए और एनए की परीक्षा में भी शामिल हो रहे हैं. ऐसे छात्र जो जेईई मेन और एनडीए दोनों में शामिल हो रहे हैं उन्हें अपने ऑनलाइन आवेदन के इस कॉलम में ‘यस’ अपडेट करने के लिए कहा गया है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI