HP TET 2022 Registration Begins: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए 1 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी आधिकारिक साइट hpbose.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. तारीख निकल जाने पर उम्मीदवार 2 से 4 जुलाई 2022 तक 300 रुपये के विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं.
इतना देना होगा आवेदन शुल्कइस शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य और सब-कैटेगरी के लिए परीक्षा शुल्क 800 रुपये तय किया गया है. वहीं, ओबीसी/एसटी/एससी/पीएचएच श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है.
आवेदन सुधार के लिए मिलेगा समयऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद उम्मीदवारों को 5 जुलाई से 7 जुलाई रात 11:59:00 बजे तक आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए तीन दिन का समय प्रदान किया जाएगा.
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए ऐसे करें आवेदन
- चरण 1: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद वह होमपेज पर उपलब्ध 'एचपी टीईटी 2022' पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: अब उम्मीदवार 'रजिस्टर टैब' पर क्लिक करें और खुद को पंजीकृत करें.
- चरण 4: इसके बाद आवेदन शुल्क भरें.
- चरण 5: अब उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- चरण 6: अंत में आवेदक भविष्य के लिए फॉर्म की हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
DRDO RAC Recruitment 2022: डीआरडीओ में निकली वैज्ञानिक के पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI