FIR Against Naveen Kumar Jindal in Pune: पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के आरोप में बीजेपी (BJP) के निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) के खिलाफ महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. बीजेपी ने विवादित बयान मामले पर कार्रवाई करते हुए नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. विवाद बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) द्वारा एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी के बाद शुरू हुआ था. बीते दिनों कानपुर हिंसा के बाद बीजेपी ने नूपुर शर्मा के खिलाफ भी अनुशास्नात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया था.


नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ यह दूसरी एफआईआर है. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. महाराष्ट्र पुलिस ने जिंदल को भिवंडी थाने में 15 जून को पेश होने के लिए समन जारी किया है. महाराष्ट्र पुलिस ने बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को भी 22 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है.


यह भी पढ़ें- Nupur Sharma मामले को लेकर महाराष्ट्र के 14 जिलों में प्रदर्शन, पुलिस ने कही ये बात


नवीन कुमार जिंदल के परिवार ने छोड़ी दिल्ली


इससे पहले नवीन कुमार जिंदल ने जानकारी दी थी कि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही थी, इसलिए उन्होंने परिवार को शिफ्ट करने का फैसला किया है. नवीन कुमार जिंदल के परिवार ने दिल्ली छोड़ दिया है. बता दें कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के कथित विवादित बयानों को लेकर देश में कई जगह विरोध दर्ज किया जा रहा है. शुक्रवार को जुमे की नवाज के बाद उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन भी हुए. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कहा कि उपद्रव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनसे नुकसान की भरपाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- Maharashtra Rajya Sabha चुनाव में बीजेपी को मिली जीत पर बोले देवेंद्र फडनवीस, कहा- MVA के बीच दरार उजागर