JEE Preparation Tips For Students: इंजीनियरिंग करने के लिए देश में बहुत से संस्थान हैं लेकिन आईआईटी इंस्टीट्यूट्स एक अलग ही स्थान रखते हैं. ऐसा नहीं है कि सब बच्चे आईआईटी में ही एडमिशन पाते हैं लेकिन सभी की कोशिश ये जरूर होती है कि अच्छे से अच्छा संस्थान मिले जिसके बाद प्लेसमेंट में समस्या न आए. आईआईटी में एडमिशन पाने के लिए जेईई यानी ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर इंजीनियरिंग देना होता है. इसकी तैयारी के समय कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो आपका सेलेक्शन होने का चांस बढ़ जाएगा.


इन बातों का रखें खास ख्याल



  • सबसे पहले सिलेबस ठीक से देख लें और उसके मुताबिक स्टडी प्लान बनाएं.

  • तैयारी शुरू करने के लिए किसी सीनियर या एक्सपर्ट से गाइडेंस ले सकते हैं कि शुरुआत कैसे करें.

  • अगले स्टेप में सही किताबें चुनें. इस समय ये ध्यान रखें कि एक विषय के लिए बहुत सारी किताबें कलेक्ट न करें. इससे कंफ्यूजन बढ़ता है.

  • जिस चैप्टर को या जिस विषय को जिस समय खत्म करें उससे संबंधित कोई भी डाउट मन में हो तो उसे वहीं क्लियर कर लें. बाद के लिए काम इकट्ठा न करें.

  • रोज के रोज पढ़ाई का टारगेट बनाएं और रात में उसे पूरा करके ही सोएं. कोशिश करें कि शेड्यूल से 90 परसेंट स्टिक रहें. कभी-कभार नियम टूट जाए तो गिल्ट में न आएं.

  • कोर्स खत्म करने और रिवाइज करने के लिए टाइम लाइन सेट करें. उसके अंदर ही कोर्स खत्म करें और परीक्षा से पहले ठीक से रिवीजन करने भर का समय बचाकर रखें.

  • प्रैक्टिस ही वह मूलमंत्र है जो आपको सफलता के रास्ते पर ले जाएगा इसलिए जमकर अभ्यास करें.

  • कांफिडेंट रहें और कभी लो फील करें तो किसी ऐसे व्यक्ति से बात करें जो आपको बेहतर महसूस करा सके.

  • शॉर्टकट के चक्कर में न पड़ें और विस्तार से पढ़ाई करें. कोई भी टॉपिक स्किप न करें.

  • ठीक से सोएं, ठीक से खाएं, एक्सरसाइज करें, तनाव न लें क्योंकि ये सफर लंबा है. इसे पूरा होने में समय लगेगा.


यह भी पढ़ें: IAS PCS नहीं ये हैं भारत में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाली नौकरियां


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI