How To Make Career In Script Writing: लिखने-पढ़ने का शौक है तो स्क्रिप्ट राइटिंग में करियर बना सकते हैं. इस फील्ड में हमेशा कैडिडेट्स की डिमांड रहती है क्योंकि ये लोग मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े होते हैं और यहां कभी भी काम बंद नहीं होता. अनुभव बढ़ने और जैसे-जैसे आपके काम को पहचान मिलती है, वैसे-वैसे आपकी अर्निंग बढ़ती जाती है. पढ़ाई पूरी करने के बाद कैंडिडेट्स शॉर्ट फिल्म, फीचर फिल्म, कर्मशियल, टीवी शोज़ प्ले, स्किट वगैरह के लिए लिख सकते हैं. जानते हैं कैसे कर सकते हैं इस फील्ड में एंट्री.


यहां से करें कोर्स


इस फील्ड में एंट्री करने के लिए किसी विशेष योग्यता की जरूरत नही है. किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में 12वीं पास कैंडिडेट्स यूजी कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ये कोर्स लगभग सभी बड़ी और प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी और कॉलेज में कराया जाता है. प्रवेश के लिए समान्य तौर पर कैंडिडेट्स को एंट्रेंस एग्जाम देना होता है. डीयू, बीएचयू, एलएसआरसी जैसी बहुत सी जगहों से कोर्स कर सकते हैं.


इसके साथ ही देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर, जीआईसीईडी मुंबई, अन्नापूर्णा कॉलेज ऑफ फिल्म एंड मीडिया, हैदराबाद से भी कोर्स किया जा सकता है.


ये खूबी है जरूरी


स्क्रिप्ट राइटिंग की फील्ड में करियर बनाने के लिए जरूरी है कि आपको भाषा का अच्छा ज्ञान हो. क्रिएटिव राइटिंग तो सबसे बड़ी जरूरत है ही पर उसके साथ ही हिंदी और इंग्लिश पर अच्छी पकड़ होना चाहिए. इसके साथ ही अगर कोई रीजनल लैंग्वेज आती है तो आपके लिए और अच्छा रहेगा.  उर्दू, मराठी, गुजराती, तमिल, भोजपुरी जैसी जो भाषाएं अतिरिक्त सीख सकते हैं, जरूर सीखें.


चुनें अपनी फील्ड


स्क्रिप्ट राइटिंग में जनरल कोर्स करने के बाद आप अपना एरिया ऑफ स्पेशियलाइजेशन चुन सकते हैं. जैसे आप कॉमेडी स्क्रिप्ट राइटर बनना चाहते हैं, हॉरर स्क्रिप्ट राइटर, रोमांस स्क्रिप्ट राइटर या साइंस फिक्शन स्क्रिप्ट राइटर. ये कुछ क्षेत्र हैं जिनमें आप अपनी पसंद के हिसाब से प्रवेश कर सकते हैं. यूजी के साथ ही इस फील्ड में पीजी कोर्स भी किया जा सकता है.


कितनी होती है कमाई


कमाई कितनी होगी, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कहां से कोर्स किया है, आपका स्पेशियलाइजेश क्या है, वगैरह. हालांकि मोटे तौर पर इस फील्ड में शुरुआती दौर में साल के 4 से 5 लाख रुपये तक कमाए जा सकते हैं. वहीं बाद में ये साल के 7 से 8 लाख रुपये तक भी पहुंच सकता है. 


यह भी पढ़ें: इंडियन आर्मी में 41822 पद पर होगी भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI