स्कूल के दौरान जब बच्चों से पूछा जाता है कि उन्हें क्या बनना है तो उनके पास बहुत से जवाब होते हैं. हालांकि, जब ये बच्चे बड़े होने लगते हैं तो वो डिसाइड नहीं कर पाते कि उन्हें सच में क्या बनना है. खैर, अगर आप 12वीं में हैं या आपके घर में कोई बच्चा है जिसे वैज्ञानिक बनना है तो हम आपका रास्ता आसान कर देते हैं. हम आपको इस आर्टिकल में बता देते हैं कि कैसे आप 12वीं के बाद वैज्ञानिक बनने की पढ़ाई कर सकते हैं.


12वीं के बाद किस चीज़ की पढ़ाई करें


अगर आप वैज्ञानिक बनना चाहते हैं तो आपको 12वीं साइंस से पास करनी होगी. इसके बाद आप बीएससी एमएससी और इंजीनियरिंग करके भी वैज्ञानिक बन सकते हैं. इसरो तो आईआईएससी, आईआईटी और एनआईटी के मेधावी ग्रेजुएट्स को सीधे अपने यहां भर्ती कर लेता है. यानी अगर आप इन कॉलेजों से पढ़ें हैं और टॉप स्टूडेंट्स हैं तो सीधे टॉप कर जाएंगे.


इसरो कैसे करता है भर्ती


आईआईएससी, आईआईटी और एनआईटी जैसे संस्थानों में पढ़ाई करने वाले छात्र इसरो के सेंट्रलाइज्ड रिक्रूटमेंट बोर्ड एग्ज़ाम को पास करके भी सीधे वैज्ञानिक बन सकते हैं. इस परीक्षा में बीई, बीटेक, बीएससी वाले छात्र भी भाग ले सकते हैं. आपने किसी भी कॉलेज से अपनी पढ़ाई भले ही क्यों ना की हो, अगर आपके अच्छे नंबर हैं तो आप इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं.


जेईई एडवांस वाले छात्र भी बन सकते हैं वैज्ञानिक


जो लोग 12वीं के बाद वैज्ञानिक बनना चाहते हैं वो जेईई एडवांस के जरिए भी वैज्ञानिक बन सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले ये परीक्षा पास कर के आईआईटी में एडमिशन लेना होगा और जिस क्षेत्र में आप वैज्ञानिक बनना चाहते हैं उस क्षेत्र से संबंधित कोर्स की पढ़ाई करनी होगी. जैसे आप स्पेस सेक्टर में वैज्ञानिक बनना चाहते हैं तो उस क्षेत्र से संबंधित पढ़ाई कीजिए. इसी तरह अलग अलग क्षेत्रों के भी आप वैज्ञानिक बन सकते हैं.


ये भी पढ़ें: EPFO Stenographer Exam 2023: NTA ने जारी किए नतीजे, इस डायरेक्ट लिंक से फटाफट कर लें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI