भारतीय सेना में कुछ नाम ऐसे होते हैं जो सिर्फ रैंक से नहीं, अपने काम और कदमों से पहचाने जाते हैं. कर्नल सोफिया कुरैशी ऐसा ही एक नाम हैं. वो न सिर्फ सेना की पहली महिला अधिकारी हैं जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र मिशन में एक टुकड़ी की कमान संभाली, बल्कि उन्होंने देश और दुनिया को दिखा दिया कि भारतीय महिलाएं जंग के मैदान से लेकर नेतृत्व की हर ऊंचाई को छू सकती हैं. उनका आत्मविश्वास, लीडरशिप और सेवा भाव लाखों युवाओं, खासकर लड़कियों के लिए मिसाल बन चुका है. लेकिन क्या आपके जहन में कभी आया कि कर्नल सोफिया कुरैशी की सैलरी कितनी है. भारतीय सेना में सेवा देने के लिए सरकार उन्हें कितना वेतन देती है? आइए आपको बताते हैं.

कितना मिलता है कर्नल सोफिया कुरैशी को वेतन

इस वक्त कर्नल रैंक पर जो सैलरी मिलती है, वो करीब 1,30,600 रुपये महीना होती है. इसके अलावा उन्हें हर महीने 15,500 रुपये का एक अलग भत्ता (जिसे मिलिट्री सर्विस पे कहते हैं) भी मिलता है. कुल मिलाकर उनका वेतन 1.45 लाख रुपये से ज्यादा हो सकता है. इसके अलावा खाने-रहने, आने-जाने और दूसरी सुविधाओं के लिए अलग से भत्ते भी मिलते हैं. कर्नल सोफिया कुरैशी जैसी अधिकारी, जो भारतीय सेना में महिलाओं की भूमिका को पुनर्परिभाषित कर रही हैं, उनके लिए यह वेतन संरचना न केवल आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है, बल्कि उनके योगदान की मान्यता भी है.

यह भी पढ़ें: कॉलेज में लेक्चरर बनने के लिए इतना लोन देता है बैंक, जानें कर्ज चुकाने के लिए मिलता है कितना वक्त?

8वें वेतन आयोग के बाद इतनी होगी बढ़ोतरी!

अब बात करते हैं 8वें वेतन आयोग की, जो आने वाले समय में लागू हो सकता है. माना जा रहा है कि इसके बाद सैलरी में 25% से 30% तक की बढ़ोतरी हो सकती है. इसका मतलब है कि कर्नल सोफिया कुरैशी को जो सैलरी अभी 1.45 लाख मिल रही है, वह बढ़कर 1.80 लाख या उससे भी ज्यादा हो सकती है. 8वां वेतन लागू होने की फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सरकार इसे जल्द ही जनवरी 2026 से लागू कर सकती है.

यह भी पढ़ें: बीपीएससी 71वीं परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, 1250 पदों पर निकली भर्ती, 2 जून से आवेदन शुरू


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI