List Of Highest Paying Jobs Of India: नौकरी की जब बाती आती है तो हर कोई ये चाहता है की सैलरी बढ़िया से बढ़िया मिले. हालांकि ऐसा हर फील्ड में नहीं होता और कुछ ही क्षेत्र ऐसे होते हैं जहां ज्वॉइनिंग ही बढ़िया पैसों के साथ होती है. वहीं ये नियम अधिकतकर जगह काम करता है जब उम्र, अनुभव और स्किल्स बढ़ने के साथ सैलरी बढ़ती जाती है. मोटे तौर पर बहुत सी गवर्नमेंट जॉब हैं जिनमें अच्छा पैसा मिलता है. जैसे यूपीएससी पास करने के बाद आईएएस, आईएफएस या इंडियन डिफेंस सर्विसेस और कर्मशियल पायलट वगैरह. लेकिन इन एरिया में हर कोई काम नहीं करना चाहता. जानते हैं इन सरकारी नौकरियों के अलावा और कहां-कहां मौटी सैलरी की नौकरी मिलती है.


इनवेस्टमेंट बैंकर


इसको आज के समय की सबसे डिमांडिंग जॉब कहा जाए तो गलत नहीं होगा. इनवेस्टमेंट बैंकर्स को इंडिया में ही नहीं विदेशों में भी बढ़िया सैलरी की नौकरी मिलती है. ये क्लाइंट को बताते हैं कि कहां इनवेस्ट करने बढ़िया कमाई की जा सकती है. यहां साल के 10 से 40 लाख रुपये तक कमाए जा सकते हैं. ये सिटीबैंक, डॉयचे बैंक, एचएसबीसी, गोल्डमैन सैक्स और जेपी मॉर्गन चेज़ जैसी जगहों पर काम करते हैं.


क्लाउड आर्किटेक्ट


ये कंपनियों के लिए क्लाउड बेस्ड सिस्टम्स की डिजाइनिंग और उसका इम्प्लीमेंटेशन करते हैं. ये क्लाउड कंप्यूटिंग के जानकार होते हैं और क्लाउड प्लेटफॉर्म जैसे अमेजन वेब सीरीज, माइक्रोसॉफ्ट अज़ूर, गूगल क्लाउड प्लेटफॉर्म वगैरह से फैमीलियर होते हैं. इनकी सैलरी साल के 20 से 40 लाख तक हो सकती है.


आईटी सिस्टम्स मैनेजर


ये किसी भी संस्थान के इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम को मेंटेनेंस, प्लानिंग, सुपरवाइजिंग और इम्प्लीमेंटेशन का काम करते हैं. ये आईटी सिस्टम की डेली एक्टिविटीज भी चेक करते हैं. इन्हें लगभग सभी बड़ी कंपनियों में नौकरी मिलती है जैसे अमेजन, आईबीएम, एसेंचर, डेल टेक्नोलॉजी, सिस्को वगैरह. इनकी सालाना इनकम 8 से 15 लाख तक हो सकती है.


इंटरनेट ऑफ थिंग्स सॉल्यूशन आर्किटेक्ट


इन्हें आईओटी सॉल्यूशंस आर्किटे्कट भी कहते हैं. ये कंपनियों के लिए इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) सॉल्यूशंस डेवलेप करते हैं. ये एंड टू एंट आईओटी सिस्टम बनाते हैं जो डिवाइसेस और सेंसर्स को कनेक्ट करती हैं, डेटा इकट्ठा करते हैं और उसे एनालाइज करते हैं और साथ ही नेटवर्किंग के भी जानकार होते हैं. सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट और हार्डवेयर डिजाइन भी इनका काम है. ये समसारा, आईबीएम, ऑक्सागाइल, बॉश आईओटी सेंसर कंपनी और एसएपी जैसी कंपनियों में काम कर सकते हैं. इनकी एवरेज सैलरी साल के 25 से 28 लाख तक हो सकती है. 


यह भी पढ़ें: रेलवे की नौकरी क्यों मानी जाती है खास, इसमें मिलती हैं कौन सी सुविधाएं?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI