NAAC Removes Grading System: देश के हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स (HEI’s) को लेकर नैक ने बड़े बदलाव किए हैं. हाल ही में हुई मीटिंग में इस बाबत फैसला लिया गया है. इसके तहत उच्च शिक्षण संस्थानों को अब ग्रेडिंग नहीं मिला करेगी. ये संस्थान अब दो ही कैटेगरी में आएंगे एक्रिडेटड या नॉन-एक्रिडेटेड. यानी मान्यता प्राप्त या मान्यता प्राप्त नहीं. नेशनल एसेस्मेंट एंड एक्रिडेशन काउंसिल ने इस बारे में फैसला लिया है. इसके साथ ही संस्थानों को अच्छा करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से एक से पांच के लेवल पर रेटिंग दी जाएगी.


स्टूडेंट्स और पैरेंट्स के लिए अच्छी खबर!


इस फैसले से छात्रों और अभिभावकों को मदद मिलेगी और वे गलत जगहों पर एडमिशन लेने से या अपने बच्चे को प्रवेश दिलाने से बच पाएंगे. दरअसल अब संस्थानों के साथ साफ जुड़ा होगा कि वे मान्यता प्राप्त हैं या गैर मान्यता प्राप्त. ग्रेडिंग सिस्टम ही खत्म  कर दिया गया है जो कंफ्यूजन पैदा करता था. इसे एक्सपर्ट एक अच्छे साइन के तौर पर देख रहे हैं.


दो स्टेज में होगा कार्यान्वयन


हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स में इन नये नियमों को दो स्टेज में लागू किया जाएगा. पहली स्टेज में ये बताया जाएगी की संस्थान मान्यता प्राप्त है या नहीं है. दूसरी स्टेज में उसे लेवल 1 से लेकर 5 तक के स्तर पर आंका जाएगा. इससे संस्थान अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होंगे. जिस संस्थान का परफॉर्मेंस जिस क्षेत्र में जितना अच्छा होगा उसे उसी के मुताबिक लेवल 1 से 5 के बेसिस पर रेटिंग दी जाएगी. इससे भी स्टूडेंट्स और पैरेंट्स समझ सकेंगे कि संस्थान एडमिशन लेने के योग्य है या नहीं. सबसे अच्छे संस्थान को 5 लेवल की रेटिंग दी जाएगी.


विदेशों में यही सिस्टम है


इस नियम के आने से संस्थान मान्यता प्राप्त होने की जुगत में लग जाएंगे और जो भी कमियां हैं उन्हें दूर करके जल्दी से जल्दी एक्रिडेशन लेने की कोशिश करेंगे. विदेशों में ये प्रैक्टिस काफी समय से हो रही है और अब इंडिया में भी इसे अगले कुछ महीनों में लागू कर दिया जाएगा. मैच्योरिटी बेस्ड ग्रेडेड एक्रिडेशन से संस्थानों को एक्सेल करने के लिए मोटिवेशन मिलेगा. हाईऐस्ट लेवल यानी लेवल 5 के तहत उन्हें ‘इंस्टीट्यूशंस ऑफ ग्लोबल एक्सीलेंस फॉर मल्टी-डिस्पिलिनेरी रिसर्च एंड एजुकेशन’ का अवॉर्ड मिलेगा. 


यह भी पढ़ें: इंडियन आर्मी ज्वॉइन करने का बेहतरीन मौका, शुरू हुए रजिस्ट्रेशन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI