Kalkaji Mandir: दिल्ली के कालकाजी मंदीर से एक बुरी खबर सामने आई है. शनिवार की रात मंदिर में माता जागरण का आयोजन किया गया, जहां एक बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल, जागरण के दैरान कीर्तन वाला स्टेज टूट कर ढह गया, जिसके बाद मंदिर के अंदर हड़कंप मच गया. वहीं इस हादसे में एक महिला की जान चली गई और कई लोग बुरी तरह से जख्मी भी हुए.
कालकाजी मंदिर में बी-प्राक को सुनने उमड़ी भीड़बता दें कि इस पूरी घटना के दौरान वहां मशहूर सिंगर बी प्राक मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक, सिंगर को माता के जागरण में भजन गाने के लिए बुलाया गया था. वहीं जैसे ही सिंगर स्टेज पर आए, तो उन्हें देखने के लिए बड़ी तादाद में भीड़ उमड़ पड़ी. बताया जा रहा है कि भीड़ उनके नजदीक जाने की कोशिश कर रही थी, जिस वजह से स्टेज पर दबाव बढ़ गया था. इस कारण लकड़ी और लोहे के फ्रेम से बना मंच टूट गया. वहीं इस हादसे के बाद मंदिर के अंदर भगदड़ मच गई.
रात के 12:30 के करीब हुआ वहीं दिल्ली पुलिस के मुताबिक, कार्यक्रम में करीब 1600-1700 लोग मौजूद थे. स्टेज के गिरने से 17 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं 45 उम्र की एक महिला की मौत भी हो गई. हांलाकि, अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं ये पूरा हादसा रात के 12:30 के करीब हुआ था. आयोजकों के अनुसार, स्टेज के पास एक ऊंचा मंच बनाया गया था, जहां वीआईपी लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया था. लेकिन मंच पर ज्यादा लोग चढ़ गए थे, इसलिए ये दुर्घटना हो गई. वहीं हादसे के दौरान जो लोग घायल हुए, उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
26 वर्षों आयोजित किया जा रहा ये कार्यक्रमबता दें कि कालकाजी मंदिर में पिछले 26 सालों से माता जागरण का आयोजन किया जा रहा है. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई थी. लेकिन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए वहां पर कई सारी कर्मचारी तैनात किए गए थे.'
ये भी पढ़ें: Hanuman Box Office Day 16: बॉक्स ऑफिस पर अभी भी बरकरार है 'हनुमान' का जादू, जानें 16वें दिन का कलेक्शन