Haryana Board Announces Re-Exam Date 2024: हरियाणा बोर्ड ने कुछ विषयों के लिए होने वाली पुन: परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. बोर्ड को कुछ कारणों से जो एग्जाम कैंसिल करने पड़े थे उनका आयोजन फिर से किया जाएगा और इस बारे में बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने नोटिस जारी करके जानकारी दी है. वे कैंडिडेट्स जो इन एग्जाम में बैठ रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं, एग्जाम डेट देख सकते हैं और इनसे जुड़े दूसरे जरूरी डिटेल भी पता कर सकते हैं.


किस डेट पर होगा एग्जाम


हरियाणा बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक ये पुन: परीक्षाएं 16 अप्रैल 2024 के दिन आयोजित की जाएंगी. इस दिन इंग्लिश कोर और हिस्ट्री का पेपर लिया जाएगा. परीक्षा की टाइमिंग रहेगी 12.30 से 3.30 बजे की. ये भी जान लें कि परीक्षा का आयोजन नूह जिले के हेडक्वार्टर में होगा.


इस वजह से कैंसिल हुआ था एग्जाम


बता दें कि ऐसी खबरें आयी थी कि नूह जिले में क्लास दसवीं की परीक्षा के आयोजन के दौरान जमकर नकल हुई. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसे बड़ी संख्या में लोगों ने देखा. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे स्कूल की दीवार पर कुछ लोगों ने स्टूडेंट्स को नोट्स डिलीवर करने की कोशिश की.


इसे देखने के बाद बीएसईएच के चेयरमैन वेद प्रकाश यादव ने कुछ सेंटरों की इन खास विषयों की दसवीं की परीक्षा कैंसिल कर दी थी. ये एग्जाम आरोही मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल, रेवासन और हिंदू हायर सेकेंडरी स्कूल, नूह के लिए कैंसिल किए गए.


फिर से हो रहा है परीक्षा का आयोजन


इन दोनों ही विद्यालय के प्रिंसिपल्स को ईमेल और फोन से सूचित कर दिया गया है. इसके बारे में आगे की प्रक्रिया के लिए उन्हें निर्देश दे दिए गए हैं. ये एग्जाम सीनियर सेकेंडरी क्लास के लिए फिर से आयोजित किया जा रहा है. इस बाबत जारी नोटिस देखने के लिए आपको हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - bseh.org.in. यहीं से आप नोटिस देख सकते हैं और डिटेल भी पा सकते हैं साथ ही आगे के अपडेट पर नजर भी रख सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: जेईई मेन्स के लिए ऑब्जेक्शन करने की लास्ट डेट आज, तुरंत कर दें आपत्ति 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI