कोरोना वायरस के मामलों में लगातार आ रही गिरावट को देखते हुए गुजरात सरकार ने 15 जुलाई से 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए और  कॉलेजों व टेक्निकल इंस्टीट्यूट के छात्रों के लिए 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ फिजिकल क्लासेस की अनुमति देने का फैसला किया है.


महामारी की स्थिति की समीक्षा के बाद लिया गया निर्णय


एक ऑफिशियल रिलीज में कहा गया है कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सरकार की कोर कमेटी की बैठक के दौरान महामारी की स्थिति की समीक्षा करने के बाद यह निर्णय लिया है. बता दें कि बीते दिन गुजरात में 56 नए कोरोनो वायरस मामले दर्ज किए गए और दिन के दौरान संक्रमण से एक मौत हुई.



स्कूलों को अभिभावकों से लेनी होगी सहमति


वहीं यह कहा गया है कि छात्रों के लिए फिजिकल अटेंडेंस अनिवार्य नहीं होगी, लेकिन अगर छात्रों को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के लिए कहा जाना है तो स्कूलों और कॉलेजों के अधिकारियों को अभिभावकों की सहमति लेनी होगी.


गुजरात के 8333 हायर सेकेंडरी स्कूलों में कक्षा 12 में 6.82 लाख से ज्यादा छात्र एनरोल हैं. रिलीज में बताया गया है कि 2,000 से अधिक कॉलेजों और टेक्निकल इंस्टीट्यूट में 11 लाख से अधिक स्नातक और डिप्लोमा छात्र नामांकित हैं.


कई अन्य राज्य भी फिर से स्कूल खोले जाने पर कर रहे विचार


वहीं गुजरात के अलावा कई अन्य राज्य भी उच्च कक्षाओं और कालेजों को दोबारा खोले पर विचार कर रहे हैं. हरियाणा राज्य ने भी कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज करने के बाद बीते दिन 16 जुलाई से कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खोले जाने की घोषणा की है.


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: स्लम एरिया के बच्चों की स्थिति देख सिमी करन ने इंजीनियर से आईएएस बनने का किया फैसला, ऐसा रहा सफर 


UP Board Result 2021: यूपी बोर्ड कब जारी करेगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट? यहां जानें हर सवाल का जवाब


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI