GSEB HSC Result 2021 Live: गुजरात 12वीं साइंस स्ट्रीम का परिणाम घोषित, ऐसे करें स्कोर कार्ड चेक
Gujrat Board HSC Result 2021 Live Updates: गुजरात बोर्ड ने कक्षा 12 या HSC विज्ञान परिणाम घोषित कर दिया है. कक्षा 12 परिणाम एक्सेस करने के लिए, स्कूलों को इंडेक्स नंबर और पासवर्ड का यूज करना होगा.
एबीपी न्यूज Last Updated: 17 Jul 2021 08:58 AM
बैकग्राउंड
गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) ने 17 जुलाई यानी आज सुबह 8 बजे कक्षा 12 या HSC साइंस परिणाम जारी कर दिया. कक्षा 12 GSEB रिजल्ट साइंस...More
गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) ने 17 जुलाई यानी आज सुबह 8 बजे कक्षा 12 या HSC साइंस परिणाम जारी कर दिया. कक्षा 12 GSEB रिजल्ट साइंस स्ट्रीम एक्सेस करने के लिए स्कूलों को अपने इंडेक्स नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा. बोर्ड ने स्कूलों से छात्रों को रिजल्ट और स्कोर कार्ड उपलब्ध कराने को कहा है. गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से इस साल GSEB 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी इसलिए वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर कक्षा 12 साइंस स्ट्रीम के परिणाम घोषित किए जाएंगे.GSEB बोर्ड की परीक्षा 1 से 16 जुलाई तक होनी थी. इस साल साइंस स्ट्रीम के 1.40 लाख और जनरल स्ट्रीम (आर्ट्स एंड कॉमर्स) के 5.43 लाख छात्रों ने कक्षा 12 GSEB परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था.छात्रों को सभी विषयों में न्यूनतम ग्रेड D लाना होगागुजरात बोर्ड के नियमों के अनुसार, एक छात्र को अगले स्टेज के लिए क्वालिफाई होने के लिए सभी विषयों में न्यूनतम ग्रेड 'डी' प्राप्त करना होगा. विषयों में ग्रेड 'ई1' या ग्रेड 'ई2' हासिल करने वाले जीएसईबी छात्रों को GSEB सप्लीमेंट्री एग्जाम के माध्यम से अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा. ये भी पढ़ेंIES Success Story: प्रतियोगी परीक्षाओं में 11 बार इंटरव्यू राउंड तक पहुंचकर हुए फेल, फिर इस तरह सुशील सुमन आईईएस में हुए सफलNABARD Recruitment 2021: ग्रेजुएट युवाओं के पास नाबार्ड में असिस्टेंट मैनेजर बनने का शानदार मौका, ऐसे करें अप्लाई
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
GSEB HSC Result 2021: गुजरात बोर्ड की 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी, 100% रहा पासिंग प्रतिशत
यह पहली बार है जब बोर्ड का पासिंग प्रतिशत 100 प्रतिशत रहा है. वहीं 3245 उम्मीदवारों ने ए1 ग्रेड हासिल किया है. बता दें कि पिछले दो सालों से ये 71 प्रतिशत पर ही बना हुआ था.