GSEB Class 10 and 12 Exam 2024 Dates Released: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने गुजरात एसएससी यानी दसवीं और एचएससी यानी बारहवीं की परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो गुजरात बोर्ड  की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में बैठ रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि कौन सा एग्जाम किस दिन है. संक्षिप्त में जानकारी हम यहां दे रहे हैं. नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक जीएसईबी की दोनों ही क्लास की परीक्षाएं 11 मार्च 2024 से शुरू होंगी. टाइम-टेबल साइंस, जनरल और वोकेशनल तीनों स्ट्रीम के लिए जारी हुआ है. कंप्लीट शेड्यूल देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.


गुजरात बोर्ड दसवीं का टाइम टेबल


11 मार्च 2024 – फर्स्ट लैंग्वेज ( गुजराती/हिंदी/मराठी/अंग्रेजी/उर्दू/सिंधी/तमिल/तेलुगु/उड़िया)


13 मार्च 2024 – स्टैंडर्ड मैथेमेटिक्स/बेसिक मैथेमेटिक्स


15 मार्च 2024 – सोशल साइंस


20 मार्च 2024 – इंग्लिश (सेकेंड लैंग्वेज)


21 मार्च 2024 – गुजराती (सेकेंड लैंग्वेज)


22 मार्च 2024 – सेकेंड लैंग्वेज (हिंदी/सिंधी/संस्कृत/फारसी/अरबी/उर्दू), हेल्थ केयर, ब्यूटी एंड वेलनेस, ट्रैवल टूरिज्म, रिटेल्स.


इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें टाइम टेबल



  • गुजरात बोर्ड दसवीं और बारहवीं का टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी gsebeservice.com पर.

  • यहां पर आपको मेन स्क्रीन पर ही HSC Time Table 2024 और SSC Time Table 2024 नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.

  • आपको जिस क्लास का शेड्यूल देखना है उसके लिंक पर जाएं.

  • क्लिक करते ही एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी.

  • इस फाइल पर आप अपना एग्जाम टाइम टेबल चेक कर सकते हैं.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.

  • अब इसी के मुताबिक अपनी तैयारियों को आगे बढ़ाएं.


कब से कब तक बारहवीं के एग्जाम


बारहवीं का डिटेल टाइम टेबल आप लिंक पर जाकर देख लें. मोटी जानकारी इस प्रकार है. जनरल स्ट्रीम के पेपर 11 मार्च से 26 मार्च 2024 के बीच आयोजित होंगे. साइंस स्ट्रीम के पेपर 11 मार्च से 22 मार्च 2024 के बीच आयोजित किए जाएंगे. परीक्षा की टाइमिंग होगी दोपहर 3 बजे से शाम 6.15 बजे तक की.


यहां चेक करें डिटेल्ड शेड्यूल.


यह भी पढ़ें: कैबिनेट सचिवालय में निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई पढ़ लें डिटेल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI