Jobs for MCA degree:  आजकल पूरी दुनिया में आईटी सेक्टर की धूम है. भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स की पूरी दुनिया में डिमांड है. TCS, विप्रो जैसी भारतीय कंपनियां पूरी दुनिया में झंडे गाड़ रही हैं. अगर आप भी बनना चाहते हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर, बनाना चाहते हैं आईटी फील्ड में करियर तो MCA है बेस्ट ऑप्शन. ग्रेजुएशन के बाद MCA करके आप आईटी सेक्टर में करियर बना सकते हैं. इसके लिए आपको B.Tech करने की भी जरूरत नहीं है. सबसे बड़ी बात कि ये डिग्री लेने के बाद आपको विदेश में भी नौकरी मिल सकती है.


MCA क्या है?


मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA) दो साल का पाठ्यक्रम है. यह आपको मास्टर की डिग्री देता है. MCA आपको कंप्यूटर एप्लिकेशन डेवलपमेंट में गहन समझ प्रदान करता है. यह आपको विभिन्न प्रोग्रामिंग भाषाओं, डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम, वेब डेवलपमेंट, नेटवर्किंग, डेटा संरचना और कई तरह की तकनीकों की समझ हासिल करने में मदद करती है.
  
करियर इम्प्रुमेन्ट


आज के समय में आईटी प्रोफेशनल्स की हर जगह डिमांड है. ऐसे में आपके पास मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशंस MCA की डिग्री हो तो आपको कई आकर्षक नौकरी के अवसरों का लाभ उठाने और तेजी से करियर में ग्रोथ करने में मदद करती है. इसके माध्यम से आप किसी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, हार्डवेयर इंजीनियर, सिस्टम एनालिस्ट, डाटा साइंटिस्ट, ट्रबल शूटर, वेब डिजाइनर और डेवलपर्स या सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट कई अन्य जगह भी आप करियर बना सकते हैं.


पूरी दुनिया में मान्यता प्राप्त डिग्री


मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशंस MCA की डिग्री को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त होने के कारण, छात्रों को देश और विदेश दोनों जगहों पर नौकरी के अवसर तलाशने की स्वतंत्रता मिलती है. यह डिग्री आपको विभिन्न देशों के विभिन्न संगठनों, कंपनियों और संस्थाओं में रोजगार के अवसर प्रदान करती है चाहे आपके करियर के लक्ष्य सरकारी संगठनों, तकनीक-आधारित स्टार्टअप्स या अन्य विभिन्न क्षेत्रों में हों MCA की डिग्री आपको विभिन्न रोजगार संबंधित अवसरों में समावेशित कर सकती है. जिससे आप अपने करियर को एक नया विस्तार दे सकते हैं.


ये भी पढ़ें: यूजीसी नेट के बाद कैसे खुलते हैं किस्मत के दरवाजे? एक्सपर्ट्स से जानें नहीं लेने चाहिए कौन-से शॉर्टकट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI