Google: भारतीय मूल के सुंदर पिचई (Sundar Pichai) गूगल के सीईओ हैं. सुंदर पीछे का जन्म मदुरई की एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था. उन्होंने भारत से पढ़ाई करके अमेरिका जाकर अपनी शोहरत बनाई. आज वह दुनिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी अल्फाबेट (Alphabet Inc) और इसकी सब्सिडियरी गूगल (Google) के सर्वोच्च पद पर बैठे हैं. मगर, उनके दिलोदिमाग में भारत बसा हुआ है. हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने बॉलीवुड फिल्म 3 इडियट्स का उदाहरण देते हुए युवा इंजीनियर्स को बेहतर तैयारी करने की सलाह दी. साथ ही भारत डोसा, छोले भटूरे और पाव भाजी को भी याद किया.


डोसा, छोले भटूरे और पाव भाजी हैं उनकी फेवरेट डिश


सुंदर पिचई ने वरुण मय्या के पॉडकास्ट पर कहा कि बेंगलुरु का डोसा, दिल्ली के छोले भटूरे और मुंबई की पाव भाजी उनकी फेवरेट डिश हैं. जब उनसे पूछा गया कि युवा भारतीयों को गूगल जैसी कंपनी का हिस्सा बनने के लिए क्या करना चाहिए तो उन्होंने कहा कि युवाओं को टेक्नोलॉजी की गहरी जानकारी रखनी होगी. सतही ज्ञान उनके कैरियर में बड़ी रुकावट बन सकता है. इसके लिए हमें 3 इडियट्स (3 Idiots) फिल्म की ओर देखना होगा. फिल्म के एक सीन में आमिर खान से मशीन की परिभाषा पूछी जाती है. यहां मशीन की दो परिभाषाएं बताई जाती हैं. हालांकि, एक वर्जन में आपको मशीन का असली मतलब समझ आता है. मैं भी तकनीक को कुछ इसी तरह देखता हूं. सफलता गहरी समझ से ही हासिल की जा सकती है. 


आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में भारत का रोल रहेगा अहम


गूगल के सीईओ ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में भारत का रोल अहम होने वाला है. भारत के पास इंजीनियरों का बड़ा पूल है. यह अपने टैलेंट के दम पर भारत को एआई सेक्टर में अग्रणी देश बनाने की क्षमता रखते हैं. भारत के लिए ग्लोबल लेवल पर छा जाने का यही समय है. भारत के इंजीनियर एआई के ट्रेंड को समझकर अपने एप्लीकेशन डेवलप करेंगे. यहां से तैयार हुई चीजें पूरी दुनिया में जाएंगी. 


बड़ी कंपनियों के इंटरव्यू की तैयारी करवाने के लिए भारत में है इंडस्ट्री 


सुंदर पिचई ने बताया कि भारत में फेसबुक, अमेजन, एप्पल, नेटफ्लिक्स और गूगल के इंटरव्यू की तैयारी करवाने के लिए एक पूरी इंडस्ट्री खड़ी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि यह इंडस्ट्री इन दिग्गज कंपनियों में काम करने का सपना देखने वाले भारतीय युवाओं की पूरी मदद कर रही है.


ये भी पढ़ें 


Cyber Crime: बंद होंगे 18 लाख से ज्यादा सिम, साइबर क्राइम के खिलाफ सरकार का बड़ा एक्शन