GATE 2022 Registration Date: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट

  इन इंजीनियरिंग (GATE) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 अगस्त से शुरू हो जाएगी. GATE 2022 का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, IIT खड़गपुर द्वारा किया जाएगा. इच्छुक छात्र अपनी एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं और गेट 2022 परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान रखें कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आवेदन विंडो भी खुल जाएगी. आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त से शुरू होगी और 24 सितंबर तक गेट 2022 के लिए अप्लाई किया जा सकता है.


इन तारीखों पर होगी गेट 2022 परीक्षा


GATE 2022 की परीक्षा 5, 6, 12 और 13 फरवरी 2022 को आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा 180 मिनट की ड्यूरेशन के लिए होगी और कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. गेट परीक्षा आयोजित करने के लिए कुल 195 केंद्र अलॉट किए गए हैं.GATE को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग कहा जाता है. ये एक राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है और कई छात्र M.Tech प्रवेश या PSU भर्तियों के लिए इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होते हैं.


GATE 2022 टेस्ट पेपर पूरी तरह ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे
GATE 2022 एग्जामिनेशन के अंडर टेस्ट पेपर पूरी तरह ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे, जिसका मतलब है कि इसमें कुछ मल्टीपलच्वाइस के प्रश्न (MCQ) शामिल होंगे, जबकि बाकी के प्रश्नों में मल्टीपल सेलेक्ट प्रश्न (MSQ) और/या न्यूमरिकल आंसर टाइप (NAT) प्रश्न शामिल हो सकते हैं.


छात्र दो पेपर के कॉम्बिनेशन को चुन सकते हैं
GATE 2022 के उम्मीदवारों के लिए यह जानना जरूरी है कि एक या दो सब्जेक्ट के पेपर के लिए उपस्थित होने की अनुमति है. छात्र कॉम्बिनेशन ऑफ पेपर्स की लिस्ट से दो पेपर के कॉम्बिनेशन को चुन सकते हैं.


हालांकि, यदि कोई छात्र एक या दो पेपर के लिए उपस्थित होना चाहता है तो उसे केवल एक ही आवेदन पत्र भरना होगा. यदि कोई छात्र एक से अधिक आवेदन पत्र जमा करता है तो उसका एक ही आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा और बाकी के रिजेक्ट कर दिए जाएंगे  और उम्मीदवार को कोई रिफंड भी नहीं किया जाएगा.GATE को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग कहा जाता है. ये एक राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है और कई छात्र M.Tech प्रवेश या PSU भर्तियों के लिए इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होते हैं.
 
ये भी पढ़ें


AIIMS Raipur Recruitment 2021: असिस्टेंट प्रोफेसर के 50 पदों पर निकली भर्ती, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू


Puducherry School Reopening: पुडुचेरी में 1 सितंबर से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, ये रखी गई हैं शर्तें


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI