Bihar Board 12th Result Date 2023: सभी बोर्ड्स में से बिहार बोर्ड परीक्षा के नतीजे सबसे पहले जारी होते हैं. इसी क्रम में बीएसईबी 12वीं का रिजल्ट जल्द ही रिलीज होने की संभावना है. इस बीच कुछ शरारती तत्व एक्टिव हो गए हैं और बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजों को लेकर फेक मैसेज सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया जा रहा है. इस मैसेज में कहा गया है कि बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे कल यानी 16 मार्च 2023 दिन गुरुवार को दोपहर में 3 बजे रिलीज किया जाएगा. छात्र इस बात पर गौर करें ये मैसेज फेक है और इसे सच न मानें. बोर्ड ने रिजल्ट रिलीज होने की तारीख के विषय में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.


क्या लिखा है इस मैसेज में


इस झूठे मैसेज में लिखा है, श्री आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि श्री विजय कुमार चौधरी, माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग द्वारा कल दिनांक 16.03.2023 को अपराह्न 03.00 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, के परीक्षाफल को जारी किया जाएगा. ये झूठा मैसेज वॉट्सऐप पर सर्कुलेट हो रहा है.


पहले जारी होगी सूचना


छात्र ये जान लें कि ये मैसेज फेक है और बोर्ड ने बीएसईबी 12वीं के नतीजों को लेकर कोई सूचना जारी नहीं की है. हालांकि ये भी समझ लें कि रिजल्ट रिलीज होने के कम से कम 24 घंटे पहले बोर्ड द्वारा रिजल्ट रिलीज के संबंध में जानकारी दी जाएगी. इसलिए छात्र किसी गलत मैसेज के फेर में न आएं और केवल बोर्ड पर जारी होने वाली सूचनाओं पर ही भरोसा करें.


इतने छात्रों को है रिजल्ट का इंतजार


एक बार नतीजे जारी होने के बाद कैंडिडेट उन्हें बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं, जिसका पता ये है – biharboardonline.bihar.gov.in. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल बीएसईबी 12वीं की परीक्षा में करीब 13.8 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए हैं. परीक्षा का आयोजन 1 से 11 फरवरी 2023 के बीच किया गया था.


यह भी पढ़ें: इस विषय से ग्रेजुएशन किया है तो इस सरकारी नौकरी के लिए करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI