ECL Recruitment 2022: पश्चिम बंगाल और झारखंड में कोयला खनन में लगी कोल इंडिया की सहायक कंपनी ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) ने माइनिंग सरदार के पदों पर भर्तियां निकाली गई है. माइनिंग सरदार पर के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक 20 फरवरी 2022 से Easterncoal.gov.in पर उपलब्ध होगा. माइनिंग सरदार (Mining Sirdar) के पद पर आवेदन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक 20 फरवरी 2022 से आधिकारिक साइट (Official Site) easterncoal.gov.in पर उपलब्ध होगा. जिसके बाद इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को 10 मार्च 2022 को या उससे पहले आवेदन जमा करना होगा. ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 313 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी.


भर्ती की जानकारी
जनरल- 127 पद.
ईडब्लूएस- 30 पद.
ओबीसी- 83 पद.
एससी- 46 पद.
एसटी- 23 पद.
कुल- 313 पद.


ये है महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु होनी की तारीख - 20 फरवरी 2022.
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख - 10 मार्च 2022.


जरूरी शैक्षिक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार (According to Notification) आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10+2 या समकक्ष होना चाहिए. अभ्यर्थी के पास डीजीएमएस से वैध खनन सरदारशिप योग्यता प्रमाणपत्र होना चाहिए. इसके साथ ही वैध गैस परीक्षण प्रमाणपत्र और वैध प्राथमिक चिकित्सा प्रमाणपत्र भी आवेदक के पास होना जरुरी है.सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियर विभाग में सरकारी नौकरी पाना है तो यहां करें आवेदन, जानें डिटेल्स


इस प्रकार करें आवेदन
चरण 1: ईसीएल की आधिकारिक वेबसाइट- Easterncoal.gov.in पर जाएं.
चरण 2:होमपेज पर दिए गए ‘रिक्रूटमेंट’ टैब पर जाएं.
चरण 3: होमपेज पर उपलब्ध आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
चरण 4: अपना विवरण दर्ज करें.
चरण 5: आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें.


यहां निकली है कई पदों पर भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख कल, मिलेगी 63 हजार से ज्यादा सैलरी


यहां भरी जा रहीं हैं 75 रिक्तियां, 37 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी, ये कर सकते हैं आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI