DU UG Admission Mid Entry: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने सीएसएएस फेज वन और टू के स्टूडेंट्स के लिए मिड एंट्री विंडो खोल दी है. छात्रों के पास मिड एंट्री के माध्यम से डीयू के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन पाने का ये अंतिम मौका है. काउंसलिंग के राउंड वन और टू के तहत अगर आपको अभी तक सीट एलॉट नहीं हुई है या एलॉटेड सीट से आप खुश नहीं हैं तो मिड एंट्री के माध्यम से एडमिशन पाने का एक और मौका पा सकते हैं. ये डीयू के यूजी कोर्स में प्रवेश पाने का अंतिम मौका भी है.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई


वे कैंडिडेट्स जो डीयू की मिड एंट्री के लिए आवेदन करने के इच्छुक हों, वे दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए डीयू की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – du.ac.in


इस तारीख तक मिलेगी सुविधा


मिड एंट्री के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा कल यानी 07 नवंबर 2022 तक मिलेगी. इस सुविधा का लाभ फ्रेश एडमिशन के लिए और जो कैंडिडेट्स पहले ही अप्लाई कर चुके हैं उनके भी लिए उपलब्ध है. इसके लिए लिंक पांच नवंबर को सुबह दस बजे एक्टिवेट कर दिया गया था.


अपग्रेडेशन के लिए करें अप्लाई


इस विंडो के माध्यम से वे कैंडिडेट्स जिन्होंने अब तक सीएसएएस पोर्टल पर आवेदन नहीं किया था वे तो अप्लाई कर ही सकते हैं साथ ही वे कैंडिडेट्स जो अपने एडमिशन को अपग्रेड कराना चाहते हैं, वे भी अप्लाई कर सकते हैं. यानी जिन्हें एडमिशन मिल चुका है पर जो अपनी सीट से खुश नहीं हैं, वे भी अप्लाई कर सकते हैं.


इस तारीख को जारी होगी तीसरी मेरिट लिस्ट


मिड एंट्री विंडो के माध्यम से आवेदन आने के बाद डीयू के द्वारा तीसरी और अंतिम मेरिट लिस्ट 10 नवंबर 2022 के दिन जारी की जाएगी. यूनिवर्सिटी ने पहले ही तीसरे राउंड के लिए खाली सीटों की सूची जारी कर दी है. इस सूची को देखने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जा सकते हैं. एडमिशन से संबंधित किसी भी प्रकार की ताजा जानकारी के लिए केवल डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.


यह भी पढ़ें: डीयू में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली वैकेंसी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI