New SUVs In India: देश में इस समय एसयूवी कारों के बाजार में लगातार विस्तार हो रहा है और साथ इन कारों को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं. एसयूवी कारों में हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, बड़ा केबिन स्पेस और दमदार मस्कुलर लुक देखने को मिलता है. पिछले कुछ समय में बहुत सारी नई एसयूवी कारें भारत में लॉन्च हुई हैं, जिनमें जीप मेरिडियन, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और मारूति ग्रैंड विटारा जैसी कारों का नाम आता है. अब इसी क्रम में कई और एसयूवी कारें भारत में दस्तक देने वाली हैं. इनमें कई बहुप्रतीक्षित कारें भी शामिल हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी एसयूवी कारों के बारे में जो जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली हैं. चलिए देखते हैं इन कारों की लिस्ट. 


मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर


इस एसयूवी के भारत में लॉन्च होने की काफी समय से चर्चा है. इस कार को टेस्टिंग के समय भी कई बार स्पॉट किया गया है. यह कार विदेशों में बिक रही 3 दरवाजों वाली मारूति जिम्नी का 5 डोर वर्जन होगी. इस कार में काफी ज्यादा स्पेस देखने को मिलेगा. इस कार को जनवरी 2023 में होने वाले ऑटो एक्सपो में अनवील किया जा सकता है. 


मारुति सुजुकी बलेनो क्रॉस


मारुति सुजुकी बलेनो क्रॉस कंपनी की लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक कार मारूति बलेनो पर बेस्ड होगी. इस नई एसयूवी में एक लो-सेट रूफलाइन दिया जाएगा. इस कार का लुक बेहद स्टाइलिश हो सकता है और इसे 10 लाख रुपये से कम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है. इसमें मौजूदा बलेनो जैसा ही इंजन मिलने की संभावना है. इस कार को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया जा सकता है.  


हुंडई कैस्पर


हुंडई अपनी इस माइक्रो एसयूवी को टाटा पंच एसयूवी से मुकाबला करने के लिए लाने वाली है. कुछ समय पहले ही हुंडई ने इस कैस्पर एसयूवी को कोरियाई बाजार में लॉन्च किया है. इस कार का लुक फंकी होने वाला है, जिसमें कॉम्पैक्ट डायमेंशन और एसयूवी एलिमेंट्स देखने को मिल सकते हैं. हुंडई अपनी कैस्पर एसयूवी को अगले साल भारतीय बाजार में ला सकती है.


यह भी पढ़ें :- जल्द भारत में लॉन्च होने वाली हैं ये धांसू बाइक, देखिए पूरी लिस्ट 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI