Delhi University UG Admission 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU)  में आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, तीन कट-ऑफ लिस्ट के तहत अब तक 58 हजार से ज्यादा छात्रों ने विभिन्न अंडर ग्रेजुएट (UG) कोर्सेज में दाखिला ले लिया है. दिल्ली विश्वविद्यालय को अब तक लगभग 1.70 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं. शुक्रवार को कॉलेजों में तीसरी कट-ऑफ लिस्ट के तहत आवेदन मंजूर करने की आखिरी तारीख थी. वहीं फीस जमा करने के लिए अभ्यर्थियों के पास शनिवार यानी आज तक का समय है.


सोमवार को स्पेशल कट-ऑफ लिस्ट जारी होगी
गौरतलब है कि जो छात्र पहली तीन कट-ऑफ लिस्ट में आवेदन नहीं कर पाए थे, उनके लिए विशेष कट-ऑफ लिस्ट सोमवार को जारी की जाएगी, जबकि चौथी कट-ऑफ लिस्ट 30 अक्टूबर को जारी की जाएगी. बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University)  को अब तक 1 लाख 70 हजार 186 आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं आंकड़ों के मुताबिक अब तक 58 हजार 406 छात्रों ने फीस का भुगतान किया है.


शुक्रवार को विभिन्न कॉलेजों के प्रिंसिपल्स ने 9 हजार से ज्यादा आवेदन मंजूर किए
आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को विभिन्न कॉलेजों के प्रिंसिपल्स ने करीब 9614 आवेदनों को मंजूरी दी. आर्यभट्ट कॉलेज में, तीसरी कट-ऑफ लिस्ट के तहत प्राप्त कुल आवेदन 491 थे, जिनमें से 114 को मंजूरी दी गई और बाकी को खारिज कर दिया गया. इस कॉलेज में अब तक 199 छात्रों ने अपना एडमिशन कैंसल किया है.


हिंदू कॉलेज में स्पेशल कट-ऑफ में इस कैटेगरी के कोर्स होंगे बंद
हिंदू कॉलेज में प्रवेश संयोजक मनीष कंसल ने कहा, "विशेष कट-ऑफ में, अनारक्षित कैटेगरी के लिए ज्यादाकर कोर्स बंद रहने की संभावना है, हालांकि ये कोर्स अन्य कैटेगरी के लिए खुले हो सकते हैं. हमें शनिवार को फीस भुगतान विंडो बंद होने के बाद ही सही स्थिति का पता चलेगा."


ये भी पढ़ें


NEET PG 2021: नीट PG 2021 काउंसलिंग शेड्यूल जारी, 25 अक्टूबर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन


RSMSSB Patwari Exam 2021:आज से राजस्थान पटवारी परीक्षा 2021 शुरू, यहां चेक करें एग्जाम डे गाइडलाइन्स 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI