दिल्ली यूनिवर्सिटी के दस प्रोग्राम्स में से तीन की पहली कट-ऑफ 100% आंकी गई थी, उनमें पहली लिस्ट के तहत स्वीकृत क्षमता से ज्यादा छात्रों को एडमिशन हुआ है. ऐसे में  अनरिजर्व (या जनरल) कैटेगिरी के लिए एडमिशन बंद होने की संभावना है. हंसराज कॉलेज में बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस और हिंदू कॉलेज और रामजस कॉलेज में बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस की दूसरी लिस्ट जारी होने की संभावना नहीं है. इन तीन प्रोग्राम्स में अनरिजर्व सीटों के लिए भर्ती हुए 206 छात्रों में से 95% से ज्यादा केरल राज्य बोर्ड से हैं.


पिछले साल LSR में 100% अंक वाले 3 प्रोग्राम्स पहली लिस्ट के बाद भी खुले रहे


2011 में SRCC को छोड़कर, किसी भी कॉलेज ने कभी पहली लिस्ट के बाद 100% कट-ऑफ वाले कार्यक्रम के लिए प्रवेश बंद नहीं किया है. पिछले साल लेडी श्री राम कॉलेज (LSR)  में जिन तीन प्रोग्राम्स के लिए 100% अंक मांगे गए थे वे पहली लिस्ट के बाद भी एडमिशन के लिए खुले रहे. दरअसल बी ए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स प्रोग्राम तीसरी लिस्ट तक, बी ए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस पांचवीं लिस्ट तक और बीए (ऑनर्स) साइकोलॉजी सातवीं लिस्ट तक खुला रहा.


दूसरे शब्दों में, यह केवल पहला वर्ष नहीं है जब रिकॉर्ड सात कॉलेजों ने कुल 10 प्रोग्राम्स के लिए शत-प्रतिशत अंक मांगे हैं, बल्कि इस तरह के हायर कट-ऑफ पर एडमिशन बंद करने के लिए कार्यक्रमों की संख्या सबसे अधिक है.


दूसरी कट-ऑफ 9 अक्टूबर को होगी घोषित


बुधवार के आंकड़े टेंटेटिव हैं क्योंकि एडमिशन के प्रोविजनल ऑफर वाले उम्मीदवारों के पास अपनी फीस का भुगतान करने के लिए गुरुवार तक का समय है. दूसरी कट ऑफ लिस्ट 9 अक्टूबर को घोषित की जाएगी.


हिंदू कॉलेज में बीए (H)पॉलिटिकल साइंस के लिए 134 छात्रों के एडमिशन हुए


बुधवार शाम 6 बजे तक, हिंदू कॉलेज ने पॉपुलर बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान प्रोग्राम के लिए अपनी 20 अनारक्षित सीटों पर 134 छात्रों के एडमिशन को मंजूरी दे दी थी. इनमें से सिर्फ एक छात्र सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल का है. बाकी के सभी केरल राज्य बोर्ड से हैं.


रामजस कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस प्रोग्राम के लिए 33 छात्रों के एडमिशन हुए


रामजस कॉलेज, जिसने राजनीति विज्ञान कार्यक्रम के लिए 100% कट-ऑफ भी निर्धारित किया था, ने 31 अनारक्षित सीटों के मुकाबले 33 उम्मीदवारों को एडमिशन दिया था. ये सभी केरल बोर्ड से हैं.


रामजस कॉलेज में एडमिशन में शामिल एक शिक्षक ने कहा, “इस कोर्स में अनारक्षित सीटों के लिए एडमिशन संभवत: बंद हो जाएगा, लेकिन यह विभिन्न आरक्षित कैटेगिरी के लिए थोड़ा कम कट-ऑफ के साथ खुला रहेगा. मुझे उम्मीद है कि हम उन (सीटों) में एडमिशन पाने वाले छात्रों में ज्यादा डायवर्सिटी देखेंगे. ”


हंसराज कॉलेज में BSc(H) कंप्यूटर साइंस में 39 छात्रों को मिला एडमिशन


हंसराज कॉलेज ने बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस के लिए जनरल कैटेगिरी में 23 सीटों के मुकाबले 39 उम्मीदवारों के एडमिशन को मंजूरी दे दी है, जिसमें शत-प्रतिशत कट-ऑफ है. हंसराज के कंप्यूटर साइंस विभाग के एक शिक्षक ने कहा, " नॉन -केरल बोर्डों जैसे मेघालय बोर्ड और राजस्थान बोर्ड से सिर्फ एक या दो आवेदन आए हैं." शेष सात कार्यक्रम, जिन्होंने 100% कट-ऑफ की घोषणा की है उनके  दूसरी लिस्ट में खुले रहने की संभावना है. उदाहरण के लिए, श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) में, बी कॉम और अर्थशास्त्र दोनों प्रोग्राम्स में दूसरी लिस्ट के तहत छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा.


SRCC में BCom के लिए 135 आवेदन स्वीकृत किए गए


शाम सात बजे तक SRCC में बी कॉम के लिए करीब 135 आवेदन स्वीकृत किए गए थे, जिनमें से 78 छात्रों ने अपनी फीस जमा कर दी थी. इसी तरह, अर्थशास्त्र में, 33 आवेदनों को शाम 7 बजे तक स्वीकृत किया गया था, जिसमें 26 ने ट्यूशन फीस भुगतान की औपचारिकताएं पूरी की. कॉलेज में बीकॉम (ऑनर्स) के लिए कुल 626 सीटें और इकोनॉमिक्स के लिए 155 सीटें हैं.


रामजस कॉलेज के बीए प्रोग्राम (कॉम्बिनेशन), जिसमें 100% कट-ऑफ भी था, केरल बोर्ड से केवल दो एडमिशन हैं. इसके अलावा, कॉलेज ने बीएससी (ऑनर्स) फिजिक्स में अपनी 47 अनारक्षित सीटों के मुकाबले केवल चार एडमिशन को मंजूरी दी है, इसका तीसरा कोर्स 100% कट-ऑफ के साथ है.


ये भी पढ़ें


NTA AIAPGET 2021: प्रोविजनल आंसर-की जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड और कैसे उठाए ऑब्जेक्शन


HP Board Exam 2021: हिमाचल प्रदेश बोर्ड परीक्षाएं दो टर्म में होंगी आयोजित, ये हैं डिटेल्स  


 


 




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI