नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 22 मई से शुरू हो रहे हैं. यूनिवर्सिटी ने एडमिशन को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन को लेकर स्टूडेंट्स में काफी क्रेज देखने को मिलता है. दिल्ली समेत पूरे हिन्दुस्तान के स्टूडेंट्स दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने में दिलचस्पी रखते हैं. आज हमारे एक्सपर्ट्स दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन से जुड़े स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब दे रहे हैं.


Q.1 दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रोसेस क्या है ?
A.1 दिल्ली यूनिवर्सिटी में यूजी लेवल पर एडमिशन दो तरह से होता है. डीयू में 8 कोर्सेस के लिए एंट्रेंस एग्जाम कराए जाते हैं इसके अलावा सभी कोर्सेस के लिए यूनिवर्सिटी के कॉलेज अपनी-अपनी कट ऑफ जारी करते हैं.




  1. डीयू में एडमिशन के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

  2. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको कट ऑफ का इंतजार करना होगा.

  3. जिस कॉलेज की कट ऑफ में आपके बेस्ट 4( इसमें आप वे 4 सब्जेक्ट्स चुन सकते हैं जिनमें आपके मार्क्स सबसे ज्यादा हों) के मार्क्स आ रहे हैं उस कॉलेज में जाकर आप एडमिशन ले सकते हैं.

  4. अगर आपको पहली कट ऑफ में एडमिशन न मिल पाया तो आप परेशान न हों, डीयू के कॉलेज 5 से 6 कट ऑफ निकालते हैं.


Q.2 डीयू के किसी कॉलेज में एडमिशन के वक्त कौन-कौन से डॉक्‍यूमेंट्स देने होते हैं ?
A.1 कट ऑफ से अपने मार्क्स मिलाने के बाद जब आप एडमिशन लेने जाते हैं तब आपके पास इन डॉक्‍यूमेंट्स का होना जरूरी है




  • 4 पासपोर्ट साइज फोटो.

  • दसवीं क्लास का सर्टिफिकेट/मार्कशीट.

  • 12वीं क्लास का प्रोविजनल सर्टिफिकेट.

  • 12 क्लास का कैरेक्टर सर्टिफिकेट.

  • 12 क्लास की मार्कशीट.

  • जाति प्रमाण पत्र ( अगर लागू हो तो)

  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट (दूसरे राज्यों से आने वाले स्टूडेंट्स के लिए)

  • इन सभी डॉक्‍यूमेंट्स की फोटो कॉपी करवाकर 2 सेट बना लें.

  • ये सभी डॉक्‍यूमेंट्स सेल्फ अटेस्डेट होने चाहिए.

  • एडमिशन के वक्त आपके सभी ओरिजनल डॉक्‍यूमेंट्स भी जमा किए जाएंगे.


Q.3 मेरा एक साल का गैप है क्या इस साल डीयू में एडमिशन ले सकती हूं ?
A.3 गैप ईयर होने की वजह से आपके एडमिशन में कोई परेशानी नहीं आएगी. आपका एडमिशन भी उसी तरह होगा जिस तरह से नए स्टूडेंट्स का. लेकिन कॉलेज आपसे पूछ सकता है कि आपने गैप ईयर में क्या किया और गैप ईयर का कारण क्या था.


Q.4 मैं बीएससी कंप्यूटर साइंस करना चाहता हूं, इस कोर्स की कट ऑफ कितनी रहती है ?
A.4 बीएससी कंप्यूटर साइंस डीयू के सबसे पॉपुलर कोर्सेस में एक है. इस कोर्स की कट ऑफ ज्यादा ही रहती है. आप कट ऑफ का अंदाजा पिछले साल की कट ऑफ से लगा सकते हैं.


Q.5 मैंने ICSE बोर्ड से 12वीं क्लास के एग्जाम दिए हैं, क्या मैं डीयू में एडमिशन ले सकता हूं ?
A.5 आप डीयू में एडमिशन ले सकते हैं. डीयू में एडमिशन के लिए आपका बस किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना जरूरी है.


Q.6 बेस्ट 4 में फिजिकल एजुकेशन सब्जेक्ट को रखा जा सकता है ?
A.6 फिजिकल एजुकेशन को कुछ कॉलेज बेस्ट 4 में रखते हैं तो कुछ नहीं, जो कॉलेज फिजिकल एजुकेशन को बेस्ट 4 में रखते हैं वे इसकी वेटेज 5 फीसदी कम रखते हैं. जैसे आपके फिजिकल एजुकेशन में 75 मार्क्स हैं तो कॉलेज इसे 70 मानकर बेस्ट 4 में शामिल करेगा.


Q.7 क्या दिल्ली यूनिवर्सिटी से 12वीं के बाद पत्रकारिता में डिप्लोमा किया जा सकता है ?
A.7 नहीं आप 12वीं के बाद डीयू से पत्रकारिता कोर्स में डिप्लोमा नहीं कर सकते. दिल्ली यूनिवर्सिटी की आर्ट फैकल्टी पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (हिन्दी पत्रकारिता एवं जनसंचार) कराती है इसके लिए आपका ग्रेजुएट होना जरूरी है. लेकिन आप चाहें तो दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बी.ए कर सकते हैं.


Q.8 मैं राजस्थान में रहती हूं, क्या मुझे दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेते वक्त खुद मौजूद रहना होगा या मेरे पिता मेरी जगह जाकर एडमिशन ले सकते हैं ?
A.8 हां एडमिशन के वक्त आपका रहना जरूरी है बिना आपकी मौजूदगी के कोई भी कॉलेज आपको एडमिशन नहीं देगा.


Q.9 दिल्ली यूनिवर्सिटी में बी.ए ऑनर्स हिन्दी की कितनी फीस है ?
Q.9 दिल्ली यूनिवर्सिटी के हर कॉलेज में हिन्दी ऑनर्स की फीस अलग-अलग है. फीस को लेकर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि डीयू के कॉलेजों की फीस आसानी से आपके बजट में आ जाएगी.


Q.10 डीयू में एडमिशन के लिए क्या दिल्ली के स्टूडेंट्स को भी माइग्रेशन सर्टिफिकेट देना होता है ?
A.10 नहीं, माइग्रेशन सर्टिफिकेट सिर्फ दिल्ली के बाहर से आने वाले स्टूडेंट्स को ही देना होता है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI