Delhi University Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में एडमिशन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 10 अक्टूबर को समाप्त हो रही है. एडमिशन से पहले डीन ऑफ एडमिशन प्रोफेसर हनीत गांधी ने बताया कि डीयू जल्द ही उन सभी 6.15 लाख उम्मीदवारों को ईमेल भेजेगा जिन्होंने सीयूईटी रजिस्ट्रेशन के समय विश्वविद्यालय में आवेदन करने में रुचि दिखाई थी. 

अब तक 2 लाख से अधिक आवेदकों ने किया आवेदनइंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार प्रोफेसर हनीत गांधी ने कहा कि, हम उन सभी 6 लाख छात्रों को रिमाइंडर के रूप में बल्क मेल भेज रहे हैं, जिन्होंने सीयूईटी पोर्टल पर डीयू का चयन किया था. सीएसएएस पोर्टल पर अब तक 2 लाख से अधिक आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. गांधी ने कहा कि डीयू के सीएसएएस पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले 2 लाख उम्मीदवारों में से आधे छात्रों ने अपने कॉलेज और कार्यक्रम की वरीयता मार्क कर दी है.

गांधी ने कहा कि सीट आवंटन दौर के पहले दौर की शुरुआत से पहले एक मॉक लिस्ट जारी की जाएगी. इस लिस्ट से छात्रों को अपने स्टेट्स के बारे में जानकारी हो जाएगी. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार (3 अक्टूबर) तक, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के लिए पंजीकरण करते समय DU को अपने पसंदीदा विश्वविद्यालय के रूप में मार्क करने वाले छह लाख से कम उम्मीदवारों ने विश्वविद्यालय में आवेदन किया था. 7 अक्टूबर की शाम तक, डीयू ने दो लाख आवेदनों का आंकड़ा पार कर लिया है, हालांकि, यह अभी भी पिछले साल प्राप्त 2.87 लाख आवेदन और 2020 में 3.53 लाख आवेदनों से बहुत कम है.

ये भी पढ़ें-

SSC CGL: 20 हजार से ज्यादा पद पर भर्ती, आवेदन की लास्ट डेट आज, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

​​HP BOSE Result 2022: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने जारी किया 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट, इस तरह करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI