DU UG Admission 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय ने गुरुवार को कहा कि अंडर ग्रेजुएट मेरिट-बेस्ड एडमिशन के पहले राउंड में अब तक 60904 उम्मीदवारों ने विभिन्न कॉलेजों में सीटों के लिए आवेदन किया है. फिलहाल ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया चल रही है और कॉलेजों की पहली कट-ऑफ लिस्ट 1 अक्टूबर को जारी की गई थी.
एक प्रेस रिलीज के अनुसार पहली कट ऑफ लिस्ट में 60904 उम्मीदवारों ने विभिन्न कॉलेजों में आवेदन किया है. "इनमें से 46054 सीबीएसई बोर्ड से थे और बाकी देश भर के अन्य सभी बोर्डों से थे."


इन राज्य बोर्डों के स्टूडेंट्स को मिला डीयू में एडमिशन
डीयू ने कहा कि 7 अक्टूबर तकसीबीएसई बोर्ड से 31 हजार 172केरल बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन से 2365हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड से 1540काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन से 1429 और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान से 1301 उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक अपना एडमिशन सिक्योर कर लिया है.


डीयू की दूसरी कट-ऑफ लिस्ट 9 अक्टूबर को होगी जारी
गौरतलब है कि डीयू की दूसरी कट-ऑफ लिस्ट 9 अक्टूबर को जारी की जाएगी और इसके तहत छात्र 11 से 13 अक्टूबर तक एडमिशन ले सकते हैं. वहीं फीस भुगतान की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर है.कॉलेज दूसरी कट-ऑफ के तहत 14 अक्टूबर तक एडमिशन के लिए अप्रूवल पूरा करेंगे.


तीसरी कट-ऑफ लिस्ट 16 अक्टूबर को होगी जारी
वहीं तीसरी कट-ऑफ लिस्ट 16 अ   क्टूबर को जारी होगी और इसके तहत 18 से 21 अक्टूबर के बीच दाखिले होंगे. इसके बादडीयू एक स्पेशल कट ऑफ लिस्ट की घोषणा करेगा अगर 25 अक्टूबर को सीटें खाली रहती हैं तो इसके तहत एडमिशन 26 और 27 अक्टूबर को शुल्क भुगतान के साथ 2 अक्टूबर तक पूरा किया जाएगा.


डीयू एडमिशन प्रक्रिया ऑनलाइन कर रहा है आयोजित
गौरतलब है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी पूरी एडमिशन प्रक्रिया ऑनलाइन आयोजित कर रही है. डीयू में यूजी कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अगस्त में आयोजित किया गया था. ज्यादातर यूजी एडमिशन मेरिट बेस्ड हैं और कुछ एंट्रेंस बेस्ड हैं.


ये भी पढ़ें


Fssai Recruitment 2021 : फूड सेफ्टी विभाग में 254 पदों पर निकली भर्तियां, कल से करें आवेदन


UPPSC GIC Answer Key 2021: आयोग ने भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी की, 13 अक्टूबर तक कराएं आपत्ति दर्ज


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI