सीबीएसई ने छात्रों को राहत दी है. टर्म-1 परीक्षा 2021-22 के अंक से अंसतुष्ट छात्रों के लिए आपत्ति दर्ज कराने की समय-सीमा बढ़ा दी गई है. 10वीं-12वीं बोर्ड की टर्म वन के अंकों से संतुष्ट नहीं हैं तो अब 20 अप्रैल तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इससे पहले दसवीं लिए 26 मार्च और बारहवीं के छात्रों को आपत्ति दर्ज करने के लिए 31 मार्च की तिथि निर्धारित की गई थी. इसे बढ़ाकर 20 अप्रैल कर दी गई है. 


टर्म-1 में मिले अंक से अंसतुष्ट छात्र स्कूल के पास लिखित शिकायत कर सकेंगे. स्कूल उन्हीं आवेदन को भेजेगा, जिनका समाधान जिला स्तर पर संभव नहीं होगा. छात्रों को पहले अपने स्कूल को सूचित करना होगा. इसके बाद स्कूल छात्र के अनुरोध पर कार्रवाई करेंगे. स्कूल स्तर पर किसी भी आपत्ति का समाधान होने पर स्कूल की ओर से लिखित रूप से संबंधित छात्र को परिणाम के बारे में जानकारी दी जाएगी. वहीं अगर किसी आपत्ति का बोर्ड स्तर पर समाधान होगा तो इसके लिए स्कूलों को प्राप्त सभी आपत्तियों को मिलाकर उसकी रिपोर्ट तैयार कर निर्धारित तिथि तक भेजना होगा.

26 अप्रैल से होंगे टर्म-2 एग्जाम 
सीबीएसई टर्म-2 का थ्योरी एग्जाम 26 अप्रैल 2022 से शुरू होगा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने टर्म 2 परीक्षा के लिए 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी कर दी है. इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. परीक्षाएं 10:30 से 12:30 तक भी होगी. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा बचे हुए 50 फीसदी सिलेबस के लिए आयोजित की जाएगी. क्वेश्चन पेपर में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के सवाल होंगे. वहीं सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 24 मई तक आयोजित होगी, 12वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 15 जून तक आयोजित की जाएगी. 


ये भी पढ़ें-


10वीं और 12वीं के बाद करना चाहते हैं सरकारी नौकरी तो यहां करें आवेदन, इस पते पर भेजें आवेदन फॉर्म


डेढ़ लाख से अधिक सैलरी कमाना चाहते हैं तो यहां करें आवेदन, निकली है सरकारी नौकरियों में बंपर वैकेंसी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI