केरल सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट या कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम आज घोषित किया जाएगा. DHSE केरल एसएसएलसी परिणाम 2021 की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी द्वारा दोपहर 2 बजे आधिकारिक तौर पर की जाएगी. आधिकारिक वेबसाइट  keralapareekshabhavan.in, sslcexam.kerala.gov.in, results.kite.kerala.gov.in, results.kerala.nic.in और prd.kerala.gov.in पर परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद लाइव हो जाएंगे.


केरल SSLC 10 वीं के परिणाम के साथ, बोर्ड टेक्निकल हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (THSLC) के परिणाम और THSLC  हियरिंग इम्पेयरड छात्रों के परिणामों की भी घोषणा करेगा.


अनऑफिशियल वेबसाइट पर भी चेक किए जा सकते हैं रिजल्ट


केरल SSLC परिणाम की आधिकारिक वेबसाइट परिणाम जारी किए जाने के बाद हैवी ट्रैफिक के कारण क्रैश हो सकती है और ऐसी स्थिति में, छात्र अनऑफिशियल वेबसाइटों से अपने स्कोर की जांच कर सकते हैं और बाद में आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वेरिफाई कर सकते हैं. छात्र Google Play Store से Saphalam ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं और अपना परिणाम देख सकते हैं.


परिणाम जारी किए जाने के बाद केरल SSLC अंक मेमो बाद में भेजे जाएंगे. छात्रों को ग्रेड दिए जा सकते हैं . बता दें  कि डी या उससे कम स्कोर करने वालों को अपने परिणामों में सुधार के लिए SAY  (सेव ए ईयर) परीक्षा देनी होगी.


अप्रैल में 10वीं और 12वीं की परीक्षा की गई थी आयोजित


बता दें कि केरल सरकार ने अप्रैल में ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार केरल कक्षा 10 परीक्षा और कक्षा 12 या प्लस टू बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी. दोनों क्लासेस की बोर्ड परीक्षाएं 2021 अप्रैल के अंत तक समाप्त हो गई थी. SSLC या कक्षा 10 के छात्रों के लिए केवल इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) प्रैक्टिकल एग्जाम कोविड -19 के कारण रद्द कर दी गई थी.


केरल SSLC 10वीं रिजल्ट कैसे करें चेक


1-केरल शिक्षा भवन की आधिकारिक वेबसाइट keralapareekshabhavan.in, sslcexam.gov.in  पर जाएं.
2-केरल कक्षा 10 के एडमिट कार्ड  में दी गई जन्म तिथि और रोल नंबर एंटर करें.
3- सबमिट करें और केरल कक्षा 10 SSLC परिणाम 2021 चेक करें.
 
4.2 लाख 10वीं के छात्रों के नतीजें लिए जाएंगे घोषित
गौरतलब है कि कोविड-19 के कारण कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा रद्द करने वाले देश भर के अधिकांश राज्य बोर्डों के उल्ट  केरल ने SSLC परीक्षा 2021 को रेग्यूलर ऑफ़लाइन मोड में 8 से 28 अप्रैल तक कोविड-19 दिशानिर्देशों और प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करते हुए आयोजित की गई थी. एसएसएलसी परीक्षाओं में कुल 4,22,226 नियमित छात्र और 990 प्राइवेट कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. हालांकि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के घातक परिणाम को देखते हुए, राज्य सरकार ने इस वर्ष SSLC छात्रों के लिए IT प्रैक्टिकल परीक्षा रद्द कर दी थी.


ये भी पढ़ें


NEET UG 2021: नीट 2021 के रजिस्ट्रेशन के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत, यहां देखें लिस्ट


NEET UG 2021: एनटीए ने परीक्षा पैटर्न में किया बदलाव, प्रश्नों में इंटरल च्वाइस का दिया ऑप्शन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI