Delhi University UG Admission 2022: दिल्ली विश्व विद्यालय के द्वारा 2022-23 सत्र के लिए एडमिशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द ही दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर अंडर ग्रेजुएट लेवल के दाखिले शुरू हो जाएंगे. ऐसे में डीयू में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों को कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पडेगी. यहां हम आपको इन दस्तावेजों की पूरी जानकारी देने वाले हैं. 

बता दें कि  इस साल, डीयू यूजी कोर्सों में प्रवेश, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) पर आधार पर होगा. डीयू के द्वारा पहले ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 का आयोजन किया जा चुका है. अब कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट  के रिजल्ट का इंतजार है. जानकारी के अनुसार CUET के रिजल्ट के बाद DU में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. हाल ही में जारी एक नोटिफिकेशन में डीयू ने स्नातक स्तरीय प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में बताया है. साथ ही, विश्वविद्यालय ने उम्मीदवारों को 31 अगस्त तक दस्तावेजों के साथ तैयार रहने के लिए भी कहा है. दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके निम्नलिखित प्रमाण पत्र तैयारहैं. Delhi University UG Admission 2022: जरूरी दस्तावेजों की सूची

1- कक्षा 10 की मार्कशीट और सर्टिफिकेट, जिसमें उम्मीदवार का नाम, जन्म तिथि और माता-पिता का नाम दिखाया गया हो.2- कक्षा 12 की मार्कशीट और सर्टिफिकेट, उम्मीदवार का नाम सीयूईटी यूजी 2022 आवेदन पत्र के साथ मेल खाना चाहिए.3- सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी एससी/एसटी/ओबीसी-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस/अल्पसंख्यक/सीडब्ल्यू/केएम/पीडब्ल्यूबीडी प्रमाण पत्र 4- ओबीसी-नॉन-क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट5- आय प्रमाण पत्र6- ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र, सर्टिफिकेट 31 मार्च, 2022 के बाद जारी किया गया हो.7- सिख अल्पसंख्यक श्रेणी: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (DSGMC) से जारी अल्पसंख्यक दर्जा का प्रमाण पत्र.8- किसी मान्यता प्राप्त सरकारी अस्पताल द्वारा जारी बेंचमार्क विकलांगता प्रमाण पत्र 9- एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज (ईसीए), स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट

UPSC Mains Admit card 2022: यूपीएससी सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा 2022 के एडमिट कार्ड जारी, इस तरीके से करें डाउनलोड

RPSC RAS Mains Result 2021: आरपीएससी आरएएस मेन्स 2021 का रिजल्ट जारी, इस स्टेप्स को फॉलो कर देखें रिजल्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI