Adani Ports & SEZ Share Price: अडानी समूह की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड (Adani Ports & SEZ) में निवेश पर शानदार रिटर्न मिल सकता है.  रिसर्च फर्म Nomura India अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) को लेकर बेहद बुलिश है. Nomura India का मानना है कि अडानी पोर्ट्स में निवेश पर निवेशकों को डबल डिजिट रिटर्न मिल सकता है. 


Nomura के मुताबिक अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड गवर्नेंस में सुधार के चलते ऑपरेशनल और स्टॉक परफार्मेंस के मामले में समूह के अन्य कंपनियों से बिलकुल अलग है. Nomura ने अपने नोट में अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड के शेयर के 22 फीसदी तक रिटर्न देने की उम्मीद जताई है और 1025 रुपये के लेवल तक शेयर के जाने का लक्ष्य रखा है. मंगलवार को अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड का शेयर 0.69 फीसदी की तेजी के साथ 842.15 रुपये पर बंद हुआ है. 


Nomura ने अपने नोट में कहा है कि अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड को 2023 से 2025 के बीच पूंजीगत खर्चों के लिए 23,000 करोड़ रुपये की जरुरत है. नोट में कहा गया है कि कंपनी के कैश फ्लो में बढ़ोतरी आई है. नोट में ये भी कहा गया कि ग्रुप कंपनियों में लिमिटेड एक्सपोजर होने के चलते अडानी पोर्ट्स ग्रुप कंपनियों के किसी भी प्रकार के प्रदर्शन से बेअसर रहने वाला है. 


नोट में कहा गया है कि अडानी पोर्ट्स का वॉल्यूम अप्रैस से जून तिमाही में 91 मिलियन टन रहा वहीं मंथली वॉल्यून 30 से 31 मिलियन टन के बीच है. ऐसे में कंपनी 2022-23 में 350 से 360 मिलियन टन का जो लक्ष्य रखा है उसे भी पीछे छोड़ सकता है.  


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें-


Ganesh Chaturthi 2022: आज के दिन सोने में करें निवेश! यहां ज्वेलरी की खरीदारी पर मिल रहा 20% तक का डिस्काउंट


Reliance Acquires Campa: FMCG कारोबार में उतरने के एलान के दो दिनों बाद ही रिलायंस ने खरीदा Campa ब्रांड!